सिडनी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा ने पोस्ट के जरिए आलोचकों का किया बोलती बंद, भारत को जिताया मुकाबला

Harshit Rana: सिडनी वनडे में हर्षित राणा ने 4 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई और मैच के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आलोचकों को करारा जवाब दिया।

iconPublished: 25 Oct 2025, 10:14 PM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 11:34 PM

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। राणा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर दौरे का समापन जीत के साथ किया। इस जीत के साथ भले ही सीरीज 1-2 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, लेकिन हर्षित राणा की मेहनत ने सभी का ध्यान खींच लिया।

23 वर्षीय राणा ने मैच में 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में 236 रन पर ढेर कर दिया। उनकी गेंदबाजी ने न सिर्फ रनगति पर लगाम लगाई बल्कि अहम मौकों पर विकेट लेकर टीम को मजबूती भी दी। मैच के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया, उसने दिखा दिया कि वह केवल मैदान पर ही नहीं, मानसिक रूप से भी कितने मजबूत हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट से Harshit Rana ने दिया करारा जवाब

सिडनी में मैच जीतने के कुछ घंटे बाद हर्षित राणा ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की “सिर्फ जीत नहीं, एक संदेश एकता, विश्वास और टीमवर्क का। ग्यारह खिलाड़ी, एक धड़कन।” इस कैप्शन के साथ राणा ने दिखा दिया कि उनका फोकस सिर्फ प्रदर्शन पर है, आलोचना पर नहीं। वह इस सीरीज के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, और अपने जज़्बे से यह साबित कर दिया कि जवाब शब्दों से नहीं, प्रदर्शन से दिया जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by RANA (@harshit_rana_06)

मैदान पर बोलती गेंदबाजी, आलोचकों को मिला जवाब

राणा ने सिडनी में 4/39 के आंकड़े के साथ भारत की जीत की नींव रखी। उन्होंने एलेक्स केरी और मिशेल ओवेन जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को झकझोर दिया। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर (2/44) और अक्षर पटेल (1/18) ने भी शानदार योगदान दिया, जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर राणा की तारीफों के पुल बांधे जाने लगे।

Harshit Rana finished the innings off, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

रोहित-कोहली ने की जीत पर मुहर

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत ने 38.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत ने भारतीय टीम को आत्मविश्वास से भर दिया और राणा के प्रदर्शन ने टीम में नई ऊर्जा का संचार किया।

आलोचना के बीच उभरा जज़्बा

हर्षित राणा पिछले कुछ दिनों से आलोचना के घेरे में थे। पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने उन्हें "गौतम गंभीर का हां में हां मिलाने वाला खिलाड़ी" कहकर निशाना बनाया था। लेकिन राणा ने सिडनी में गेंद से ऐसा जवाब दिया जिसने सबकी बोलती बंद कर दी। उनकी परफॉर्मेंस के बाद रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी ने भी कहा कि खिलाड़ियों की निजी आलोचना खेल भावना के खिलाफ है।

Read more: ROKO: इंतहा हो गई थी इंतजार की... रोहित-कोहली की जोड़ी ने 5 साल 9 महीने बाद किया ये काम, रिकॉर्ड देख झूम उठे फैंस

IND vs AUS: रोहित शर्मा का शतक, विराट कोहली की फिफ्टी और हर्षित राणा का फोर विकेट हॉल... सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को चटाई धूल

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया में कैच लेते हुए श्रेयस अय्यर को लगी भयंकर चोट, पहुंचे अस्पताल; BCCI ने दिया बड़ा अपडेट