Harshit Rana: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने अब उस अनुभव की कहानी साझा की है।
‘उस दिन सबसे तेज़ गेंद फेंकी…’ शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर टी20 डेब्यू करने वाले हर्षित राणा का खुलासा; बताई कहानी

Harshit Rana T20I Debut Story: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा इस समय एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक ही टी20 मुकाबला खेला है, जो विवादों में भी रहा था। हर्षित को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था।
लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, यह डेब्यू सामान्य नहीं था क्योंकि उन्हें शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतरना पड़ा था। इस घटना को लेकर खूब चर्चा हुई थी और अब हर्षित ने खुद इसकी दिलचस्प कहानी साझा की है।
Harshit Rana ने बताई कहानी
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने इस बारे में बताते हुए कहा कि उस दिन ब्रेक के दौरान वे बाकी रिज़र्व गेंदबाज़ों की तरह नेट में वार्म-अप कर रहे थे। इसके बाद वे डिनर करने चले गए, लेकिन लौटने पर कोच गौतम गंभीर ने उन्हें तैयार रहने के लिए कहा। तभी उन्हें पता चला कि शिवम दुबे को सिर पर गेंद लगने के कारण असहज महसूस हो रहा है और उन्हें कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरना पड़ सकता है।
डाली थी करियर की सबसे तेज गेंद
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आगे कहा कि उन्हें डेब्यू से पहले वार्म-अप करने का भी मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद डाली। उन्होंने कहा, “मैं बिना किसी वार्म-अप के मैदान में उतरा था। मुझे जो बात सबसे ज़्यादा याद है, वो ये कि उसी दिन मैंने टी20 में अपनी सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी – 151 किमी/घंटा।”
किस बात पर हुआ था विवाद
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में पहली पारी में शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, दूसरी पारी में उनकी जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर आए और दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ने लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिससे यह मामला विवादों में आ गया।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी