Harshit Rana: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बताया कि कैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल की सलाह उनके लिए मुश्किल बन सकती थी।
'इधर ही मार इसको...', जब विराट कोहली और केएल राहुल की सलाह हर्षित राणा के लिए बनी मुश्किल

Harshit Rana On Virat Kohli Advice In BGT 2024-25: विराट कोहली को फील्ड पर शानदार बैटिंग के अलावा एग्रेसिव नेचर के लिए भी जाना जाता है। वह अपने इस नेचर से विरोधी टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भी भटकाते हैं। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने किंग कोहली से जुड़ा एक ऐसा वाक्या बताया जो उन्हें मुश्किल में डाल सकता था।
हर्षित हाल में रणवीर इलाहाबादिया के साथ पॉडकास्ट करते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कोहली से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। हर्षित ने बताया कि केएल राहुल भी कोहली का साथ दे रहे थे।
क्या था मामला
बता दें कि हर्षित राणा ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था। इसी सीरीज में हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने गेंदबाज की थी। हर्षित ने स्टार्क को एक जबरदस्त बाउंसर मारी थी, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के हेलमेट में लगी थी।

हर्षित की बाउंसर देखकर विरोट कोहली और केएल राहुल उन्हें इसी तरह की और बाउंसर डालने के लिए मोटीवेट करने लगे। इस घटना को याद करते हुए हर्षित ने पोडकास्ट में कहा, "मैंने उसे लंबे वक्त बाद बाउंसर की। एक उसके हेलमेट पर लगी। जब उसने स्लेज किया, तो मैं हंस दिया। लेकिन वापस जाते वक्त सोचा, 'मर गया अब ये मुझे बाउंसर मारेगा।"
हर्षित ने आगे कहा, "फिर विराट और केएल भाई स्लिप से कह रहे थे- 'मारता रहे, मारता रहे, इधर ही मार इसको।' मैंने सोचा भइया आप तो बच जाओगे, मेरी तो लगने वाली है।"
केकेआर में स्टार्क के साथ खेले Harshit Rana

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। वहीं मौजूदा वक्त में हर्षित तो केकेआर का अटूट हिस्सा हैं। 2022 में उन्होंने कोलकाता के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। 2024 में हर्षित का स्टार्क के साथ अच्छा बॉन्ड हो गया था। उसी सीजन कोलकाता ने आईपीएल का तीसरा खिताब अपने नाम किया था।
मैसूरु में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर: 11 अगस्त से शुरू होगी महाराजा KSCA T20 ट्रॉफी 2025