Harshit Rana: रायपुर वनडे से पहले हर्षित राणा को ICC ने लगाई फटकार, रांची मुकाबले में किया था गलत इशारा; लगेगा बैन?

IND vs SA ODI, Harshit Rana: आखिर किस गलती के लिए ICC ने हर्षित राणा को लताड़ा? हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 अहम विकेट चटकाए थे। जिसके चलते टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टीम पर दबाव बनाने में कामयाब हुई थी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Dec 2025, 01:32 PM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 11:34 PM

IND vs SA ODI, Harshit Rana: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी बुधवार, 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जा रहा है। रायपुर मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ICC की ओर से फटकार झेलनी पड़ी है।

आखिर किस गलती के लिए ICC ने हर्षित राणा को लताड़ा? हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 अहम विकेट चटकाए थे। जिसके चलते टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टीम पर दबाव बनाने में कामयाब हुई थी।

Harshit Rana
Harshit Rana

Harshit Rana को ICC ने फटकारा

भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया था लेकिन इसी मैच के बाद आईसीसी ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के खिलाफ कार्रवाई की। राणा को अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चेतावनी दी गई है और उनके नाम पर एक डिमेरिट पॉइंट दर्ज किया गया है।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल हर्षित राणा ने रांची वनडे के दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कने के बाद उंगली से इशारा कर ड्रेसिंग रूम जाने को कहा था। जो ICC के अनुसार खिलाड़ियों को भड़काने वाला संकेत माना जा सकता है। आईसीसी ने इस व्यवहार को आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन बताया। आईसीसी ने वजह बताते हुए लिखा है, 'हर्षित ने ऐसी भाषा, इशारे या हरकतें कीं, जिनका उद्देश्य बल्लेबाज को अपमानित करना या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाना हो।'

Harshit Rana होंगे बैन?

यह हर्षित राणा का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था, इसलिए मामला जुर्माने तक नहीं पहुंचा और सिर्फ चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट देकर छोड़ दिया गया। राणा ने अपना दोष स्वीकार कर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा मान ली, जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। इसी के साथ उन्हें बैन भी नहीं किया गया।

Read More: Rohit Sharma के निशाने पर मास्टर-ब्लास्टर का बड़ा रिकॉर्ड, एक सेंचुरी लगाते ही कर देंगे काम-तमाम

डेढ़ दशक पहले Virat Kohli ने खेली थी विजय हजारे ट्रॉफी, कैसा था विराट कोहली का प्रदर्शन?

IND vs SA: रायपुर में पिछली बार जिस खिलाड़ी ने मचाई थी तबाही, इस बार है टीम इंडिया से बाहर; भारत को खलेगी कमी?