IND vs AUS: एडिलेड वनडे में कोच 'गौतम गंभीर के चहेते' ने बचाई टीम इंडिया की लाज, मैच के आखिरी ओवर्स में दिखाया दम

Harshit Rana: एडिलेड वनडे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा ने आखिरी के कुछ ओवर्स में शानदार शॉट्स खेलकर 24 रनों की अहम पारी खेली। जिससे टीम इंडिया को काफी मजबूती मिली।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Oct 2025, 02:48 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 03:12 PM

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट के मुकसान पर 264 रन बनाए।

इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा ने आखिरी के कुछ ओवर्स में शानदार शॉट्स खेलकर 24 रनों की अहम पारी खेली। जिससे टीम इंडिया एक सम्मानजनकर स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

हर्षित राणा का दमदार प्रदर्शन

एडिलेड की जिस पिच पर गिल और विराट जैसे बल्लेबाज फेल साबित हुए वहां हर्षित राणा ने अपनी सूझबूझ भरी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। हर्षित राणा ने 9वें नंबर पर उतरकर 18 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए जिसके दम पर टीम इंडिया 264 के स्कोर तक पहुंची जबकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 250 भी नहीं बना पाएगी।

Harshit Rana
Harshit Rana

दिलचस्प बात ये है कि हर्षित राणा ने एडिलेड में धुनाई भी उस गेंदबाज की कर डाली जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। हर्षित ने लेग स्पिनर एडम जंपा को आड़े हाथों लिया। इस गेंदबाज ने मैच में 4 विकेट झटक लिए थे लेकिन उनके आखिरी ओवर में हर्षित राणा ने उनके सारे आंकड़े खराब कर दिए। राणा ने उनके आखिरी ओवर में तीन करारे चौके मारे और उन्होंने उसमें 16 रन लुटा दिए नतीजा ये हुआ कि जंपा एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए।

Harshit Rana ने एडम जैम्पा को कूटा

एडम जंपा के पास अपने घर पर भारत के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन करने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जंपा ने 9 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके हुए थे और अगर वो 54 रनों से कम देते तो उनका भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन हो जाता लेकिन इस ओवर में हर्षित राणा ने 16 रन ठोक उनके आंकडे़ ही बिगाड़ दिए। हर्षित राणा ने एक बात तो साबित कर दी कि उनके अंदर बैटिंग का टैलेंट है शायद इसीलिए गौतम गंभीर उनपर दांव खेलते हैं।

Read More: Mitchell Starc ने बाउंड्री लाइन के पास पकड़ा ऐसा गजब कैच, VIDEO देख फैंस हुए मुरीद; अर्द्धशतक से चूके अक्षर पटेल

विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनें 'हिटमैन'

Virat Kohli के वनडे करियर में पहली बार घटी ये घटना