Harshit Rana: एडिलेड वनडे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा ने आखिरी के कुछ ओवर्स में शानदार शॉट्स खेलकर 24 रनों की अहम पारी खेली। जिससे टीम इंडिया को काफी मजबूती मिली।
IND vs AUS: एडिलेड वनडे में कोच 'गौतम गंभीर के चहेते' ने बचाई टीम इंडिया की लाज, मैच के आखिरी ओवर्स में दिखाया दम

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट के मुकसान पर 264 रन बनाए।
इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा ने आखिरी के कुछ ओवर्स में शानदार शॉट्स खेलकर 24 रनों की अहम पारी खेली। जिससे टीम इंडिया एक सम्मानजनकर स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
हर्षित राणा का दमदार प्रदर्शन
एडिलेड की जिस पिच पर गिल और विराट जैसे बल्लेबाज फेल साबित हुए वहां हर्षित राणा ने अपनी सूझबूझ भरी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। हर्षित राणा ने 9वें नंबर पर उतरकर 18 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए जिसके दम पर टीम इंडिया 264 के स्कोर तक पहुंची जबकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 250 भी नहीं बना पाएगी।

दिलचस्प बात ये है कि हर्षित राणा ने एडिलेड में धुनाई भी उस गेंदबाज की कर डाली जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। हर्षित ने लेग स्पिनर एडम जंपा को आड़े हाथों लिया। इस गेंदबाज ने मैच में 4 विकेट झटक लिए थे लेकिन उनके आखिरी ओवर में हर्षित राणा ने उनके सारे आंकड़े खराब कर दिए। राणा ने उनके आखिरी ओवर में तीन करारे चौके मारे और उन्होंने उसमें 16 रन लुटा दिए नतीजा ये हुआ कि जंपा एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए।
Harshit Rana scored 24 unbeaten runs off 18 balls. It’s not a massive contribution but it clearly shows that he can bat. All those who troll him 24x7 will not a say a word about his good cameo. These runs can be a deciding factor sometimes. #INDvsAUS pic.twitter.com/eS6dTxiygJ
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) October 23, 2025
Crucial runs from Harshit rana. Showed decent technique and good game sense.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2025
Crucial runs for #TeamIndia from the blade of #HarshitRana! 👏#AUSvIND 👉 2nd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/dfQTtniylt pic.twitter.com/lUjw3AVjEt
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
Harshit Rana ने एडम जैम्पा को कूटा
एडम जंपा के पास अपने घर पर भारत के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन करने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जंपा ने 9 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके हुए थे और अगर वो 54 रनों से कम देते तो उनका भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन हो जाता लेकिन इस ओवर में हर्षित राणा ने 16 रन ठोक उनके आंकडे़ ही बिगाड़ दिए। हर्षित राणा ने एक बात तो साबित कर दी कि उनके अंदर बैटिंग का टैलेंट है शायद इसीलिए गौतम गंभीर उनपर दांव खेलते हैं।
विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनें 'हिटमैन'
Virat Kohli के वनडे करियर में पहली बार घटी ये घटना