IPL में 'फ्लाइंग किस', अब DPL में इस गलत हरकत के लिए हर्षित राणा पर लगा फाइन; देखें VIDEO

आईपीएल में एग्रेसिव सेंड-ऑफ के कारण सजा भुगतने वाले हर्षित राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में फिर वही गलती दोहराई, जिस वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है।

iconPublished: 13 Aug 2025, 12:11 AM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 12:30 AM

Harshit Rana Fined: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) सीजन 2 में एक बार फिर तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपने एग्रेसिव अंदाज के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल 2024 में भी उनके एंग्री सेंड-ऑफ ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंशन दिलाया था, और अब DPL में भी उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा (Harshit Rana) को वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ मैच में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। तीसरे ओवर में अयुष दोसेजा को आउट करने के बाद उन्होंने बैटर की ओर इशारा करते हुए ‘गो अवे’ कहा, जिसके बाद मैच रेफरी ने सख्ती दिखाई।

Harshit Rana पर फिर गिरी गाज

DPL के आधिकारिक बयान के मुताबिक, हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल-1 अपराध (ऐसी भाषा, हरकत या इशारा करना जिससे दूसरे खिलाड़ी को उकसाया जा सके) को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया।

इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज यजस शर्मा और वेस्ट दिल्ली लायंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज कृश यादव पर भी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया। इस मुकाबले में कुल मिलाकर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर सार्थक रंजन ने 33 गेंदों पर 42 रन, जबकि अर्जुन रापरिया ने 22 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मयंक गुसैन ने सिर्फ एक ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए।

WhatsApp Image 2025 08 13 At 00 07 07 348474c9

रन चेज में विफल हुई वेस्ट दिल्ली लायंस

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही और 13/2 पर दो विकेट गिर गए। कप्तान हर्षित राणा और विकस दीक्षित ने शुरुआती झटके दिए। विकेटकीपर कृश यादव (23 रन, 23 गेंद) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रनरेट बढ़ता गया।

इसके बाद ऋतिक शोकीन ने 24 गेंदों में 51 रन की धमाकेदार पारी खेली और सिर्फ 19 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की, लेकिन बीच के ओवरों में दीपांशु गुलिया के तीन अहम विकेट और हर्षित राणा (Harshit Rana) के कसे हुए आखिरी ओवर ने लायंस को 154/8 पर रोक दिया।

Read more: CSK का खिलाड़ी बना मुंबई का कप्तान, उम्र 18 साल और संभालेगा बड़ी टीम की कमान

भारत की मेजबानी वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बदलेगा शेड्यूल! स्टेडियम को लेकर फंसा पेंच

Follow Us Google News