आईपीएल में एग्रेसिव सेंड-ऑफ के कारण सजा भुगतने वाले हर्षित राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में फिर वही गलती दोहराई, जिस वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है।
IPL में 'फ्लाइंग किस', अब DPL में इस गलत हरकत के लिए हर्षित राणा पर लगा फाइन; देखें VIDEO

Harshit Rana Fined: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) सीजन 2 में एक बार फिर तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपने एग्रेसिव अंदाज के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल 2024 में भी उनके एंग्री सेंड-ऑफ ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंशन दिलाया था, और अब DPL में भी उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा (Harshit Rana) को वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ मैच में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। तीसरे ओवर में अयुष दोसेजा को आउट करने के बाद उन्होंने बैटर की ओर इशारा करते हुए ‘गो अवे’ कहा, जिसके बाद मैच रेफरी ने सख्ती दिखाई।
Harshit Rana पर फिर गिरी गाज
DPL के आधिकारिक बयान के मुताबिक, हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल-1 अपराध (ऐसी भाषा, हरकत या इशारा करना जिससे दूसरे खिलाड़ी को उकसाया जा सके) को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया।
Bails are broken — Harshit Rana was there 🥶#DPL2025pic.twitter.com/VDnk39INji
— KKR Karavan (@KkrKaravan) August 11, 2025
इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज यजस शर्मा और वेस्ट दिल्ली लायंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज कृश यादव पर भी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया। इस मुकाबले में कुल मिलाकर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर
मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर सार्थक रंजन ने 33 गेंदों पर 42 रन, जबकि अर्जुन रापरिया ने 22 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मयंक गुसैन ने सिर्फ एक ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए।

रन चेज में विफल हुई वेस्ट दिल्ली लायंस
166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही और 13/2 पर दो विकेट गिर गए। कप्तान हर्षित राणा और विकस दीक्षित ने शुरुआती झटके दिए। विकेटकीपर कृश यादव (23 रन, 23 गेंद) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रनरेट बढ़ता गया।
An excellent all-round performance helped North Delhi Strikers win against West Delhi Lions in the 19th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 11, 2025
North Delhi Strikers | West Delhi Lions | Harshit Rana | Nitish Rana | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/vb6NhAq0ae
इसके बाद ऋतिक शोकीन ने 24 गेंदों में 51 रन की धमाकेदार पारी खेली और सिर्फ 19 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की, लेकिन बीच के ओवरों में दीपांशु गुलिया के तीन अहम विकेट और हर्षित राणा (Harshit Rana) के कसे हुए आखिरी ओवर ने लायंस को 154/8 पर रोक दिया।
Read more: CSK का खिलाड़ी बना मुंबई का कप्तान, उम्र 18 साल और संभालेगा बड़ी टीम की कमान
भारत की मेजबानी वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बदलेगा शेड्यूल! स्टेडियम को लेकर फंसा पेंच