Harshit Rana: 11 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। इस मैच के दौरान हर्षा भोगले ने हर्षित राणा को लेकर कुछ ऐसा कहा जो तुरंत वायरल हो गया।
Harshit Rana: लाइव मैच में हर्षा भोगले ने हर्षित राणा पर 'नॉनसेंस' क्यों कहा? जानिए पूरा विवाद
Harsha Bhogle Trolls Harshit Rana: आमतौर पर अपनी सधी हुई और बेहद शांत कमेंट्री के लिए पहचाने जाने वाले हर्षा भोगले रविवार, 11 जनवरी को एक अलग ही तेवर में नजर आए। वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान उन्होंने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी और विवादों पर गहरी नाराजगी जताई।
हर्षा भोगले ने न केवल इन खबरों को "नॉनसेंस" (बकवास) करार दिया, बल्कि लाइव टीवी पर आलोचकों को आईना भी दिखाया।
सोशल मीडिया के ट्रोल से परेशान हैं हर्षा
मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए हर्षा भोगले ने खिलाड़ियों के खिलाफ बनाए जाने वाले सोशल मीडिया नैरेटिव पर प्रहार किया। उन्होंने कहा, "मुझे यह स्वीकार करना होगा कि हर्षित राणा के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली कहानियों को पढ़कर मैं काफी विचलित हो जाता हूं। स्थिति यह है कि मैंने अपने सोशल मीडिया का 'एल्गोरिदम' तक बदल दिया है ताकि मुझे यह सब बकवास न पढ़नी पड़े।"
🗣️Harsha Bhogle : " I must admit I get disturbed by reading stories about Harshit Rana. I have had to tune my algorithm so that I don't have to read all that NONSENSE".pic.twitter.com/PSI4h87rDE
— KKR Vibe (@KnightsVibe) January 11, 2026
हर्षा भोगले का ये बयान उन ट्रोल्स के लिए एक बड़ा तमाचा है, जो अक्सर हर्षित राणा (Harshit Rana) के मैदान पर उनके आक्रामक व्यवहार और 'सेंड-ऑफ' देने के अंदाज को लेकर उन्हें निशाना बनाते रहते हैं।
विवादों पर भारी हैं Harshit Rana के आंकड़े
हर्षा भोगले ने जोर देकर कहा कि हर्षित राणा (Harshit Rana) के प्रदर्शन को उनके व्यवहार के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने आंकड़ों के जरिए हर्षित की काबिलियत का प्रमाण दिया। हर्षित राणा साल 2025 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, जहां उन्होंने रिकॉर्ड 20 विकेट चटकाए।

हर्षित राणा भारत की उस गौरवशाली टीम के सदस्य रहे, जिसने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया। 2024 में पर्थ टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हर्षित आज भारत के उन बिरले खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में टीम की पहली पसंद बने हुए हैं।
हर्षित का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
हर्षित राणा ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे इंटरनेशनल में 20 विकेट और 6 टी20 मैचों में 7 विकेट भी लिए हैं। हर्षित राणा ने आईपीएल में 40 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन