Harry Brook: जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रवींद्र जडेजा का स्लिप में शानदार कैच पकड़ने के बाद हैरी ब्रूक ने अपनी कैप के साथ अनोखा सेलिब्रेशन किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
VIDEO: जडेजा का कैच पकड़ने के बाद मैदान पर ये क्या करने लगे हैरी ब्रूक? कैप उछाली; फिर जो किया वो VIRAL है

Table of Contents
Harry Brook Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसमें अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे दिन इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी एक हरकत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
Harry Brook की करतूत ने सभी का ध्यान खींचा
भारत के खिलाफ हैरी ब्रूक (Harry Brook) इंग्लैंड की स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। दूसरे दिन की शुरुआत में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के बल्ले का किनारा लगकर गेंद स्लिप की ओर गई, जिसे हैरी ब्रूक ने डाइव लगाकर लपक लिया। कैच पकड़ने के बाद ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी कैप से एक खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
रवींद्र जडेजा बड़ी पारी खेलने में नाकाम
इस टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले चारों पारियों में अर्धशतक लगाकर सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, इस मुकाबले की पहली पारी में वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए।
कैसा है मुकाबले का हाल
अगर मुकाबले की स्थिति की बात करें तो दूसरे दिन चाय तक इंग्लैंड ने भारतीय टीम के 358 रनों के जवाब में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। बेन डकेट और जैक क्रॉली क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से पहली पारी में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल ने भी अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।
Read More Here:
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा