रस्सी जल गई पर बल नहीं गया, वनडे सीरीज गंवाने के बाद भी हैरी ब्रूक की अकड़ नहीं हो रही कम; हार के बाद क्या बोले?

Harry Brook: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद हैरी ब्रूक ने थकान को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 05 Sep 2025, 06:34 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 06:41 PM

Harry Brook's statement afrer Series Defeat vs South Africa: इंग्लैंड क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुकी है। पहले मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार और दूसरे मैच में 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 5 रन से चूक जाने के बाद भी टीम के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) की अकड़ कम नहीं हुई है।

हार के बाद भी उन्होंने खिलाड़ियों की थकान की बात को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कहा कि ये महज एक “बहाना” है। उन्होंने बताया कि वे व्हाइट बॉल में मौजूद सभी खिलाड़ियों में से एक मजबूत टीम बनाना चाहते है जिसके बाद उनका बयान अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

हैरी ब्रूक ने थकान के बारे में क्या कहा

ब्रूक (Harry Brook) ने कहा “हम हर सफेद गेंद के मुकाबले में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारना चाहते हैं। आगे टी20 विश्वकप और वनडे विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं। अगर कोई कहता है कि हम थक चुके हैं, तो मेरी नजर में ये बस एक बहाना है। हम पर्याप्त अच्छे और फिट हैं ताकि लगातार खेलते रहें।”

Harry Brook searches for inspiration as England's bowling struggles continue, England vs South Africa, 2nd ODI, Lord's, September 4, 2025

Harry Brook ने किया थकान की थ्योरी पर पलटवार

इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ीब्रूक, बेन डकेट, जो रूट और जेमी स्मिथ हाल ही में भारत के खिलाफ कड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सीधे ‘द हंड्रेड’ में उतरे और वहां से बिना आराम लिए तुरंत वनडे सीरीज में आ गए। हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और पंडितों ने सवाल उठाए थे कि इंग्लैंड को अपने प्रमुख टेस्ट खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए, खासकर डकेट जैसे थके हुए खिलाड़ियों को, क्योंकि नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज जैसी बड़ी टेस्ट सीरीज है। लेकिन ब्रूक ने इन सारी चर्चाओं को खारिज कर दिया।

Harry Brook and Brendon McCullum will oversee white-ball series against South Africa, Headingley, September 1, 2025

दूसरे मैच में दिखी जुझारूपन

पहले वनडे में यॉर्कशायर के मैदान पर शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में बेहतर बल्लेबाजी की और 331 रन के लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गए। ब्रूक ने इसे टीम के लिए सकारात्मक संकेत बताया। हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कहा “हमें लगा कि दक्षिण अफ्रीका ने 10-15 रन ज्यादा बनाए थे। इसके बावजूद हम उनके स्कोर के बहुत करीब पहुंचे। ये हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन था।” अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद टीमें तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में भिड़ेंगी।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News