Harmanpreet Kaur: श्रीलंका के खिलाफ जीत से हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Harmanpreet Kaur: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया।

iconPublished: 27 Dec 2025, 08:57 AM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 09:02 AM

Harmanpreet Kaur scripted history: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए तिरुवनंतपुरम की शाम खास बन गई, जब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस जीत ने न सिर्फ सीरीज पर भारत की पकड़ मजबूत की, बल्कि हरमनप्रीत को महिला टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे सफल कप्तान भी बना दिया।

लगातार शानदार नेतृत्व और टीम मैनेजमेंट की बदौलत हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह कारनामा भारतीय महिला क्रिकेट की बढ़ती ताकत और निरंतरता का प्रतीक है, जिसने विश्व मंच पर भारत को नई पहचान दी है।

कप्तानी में Harmanpreet Kaur का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नाम अब बतौर कप्तान महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज हो गई हैं। उन्होंने 130 मैचों में 77 मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (76 जीत) को पीछे छोड़ दिया। लेनिंग ने 100 टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी।

Harmanpreet Kaur and President Droupadi Murmu at the felicitation of the 2025 World Cup winning team at Rashtrapati Bhavan, New Delhi, November 6, 2025

दूसरे स्थान से सीधे शिखर तक का सफर

इस सीरीज से पहले ही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इंग्लैंड की हेदर नाइट और शार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर जगह बना ली थी। 2012 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाली हरमनप्रीत 2016 से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की नियमित कप्तान हैं। उन्होंने मिताली राज की जगह लेते हुए टीम को आक्रामक और आत्मविश्वासी पहचान दी।

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान

महिला टी20 इंटरनेशनल इतिहास की बात करें तो हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) अब सबसे सफल कप्तान बन चुकी हैं। उनके बाद मेग लेनिंग का नाम आता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 मैचों में 76 जीत दर्ज की थीं। इंग्लैंड की हेदर नाइट ने 96 मैचों में 72 मुकाबले जीते हैं, जबकि शार्लोट एडवर्ड्स ने 93 मैचों में 68 जीत अपने नाम की थीं। इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ना हरमनप्रीत की कप्तानी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।

Harmanpreet Kaur sprints off after taking the final catch of the tournament, India vs South Africa, Women's World Cup final, Navi Mumbai, November 2, 2025

टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की चुनौती

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारत ने हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा मुकाम हासिल किया था, जहां फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात मिली। अब नजरें अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी। इस फॉर्मेट में भारत अब तक खिताब नहीं जीत पाया है। 2020 में फाइनल, 2018 और 2023 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद ट्रॉफी हाथ नहीं आई। ऐसे में हरमनप्रीत कौर पर टी20 वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी, और उनके हालिया रिकॉर्ड इस उम्मीद को और मजबूत करते हैं।

Read More: 'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?

रोहित शर्मा ने कोहली के फैन को लगाया गले, जब पैर छूने आगे बढ़ा तो हिटमैन ने जो किया; दिल जीत लेगा ये VIDEO

कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका