'घर पर सब खुश होंगे, लेकिन…' रिकॉर्ड जीत के बावजूद खुश नहीं भारतीय कप्तान! पाकिस्तान को हराने के बाद हरमनप्रीत ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Women's World Cup 2025: भारत ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम जारी रखते हुए कोलंबो में 88 रनों से एक और शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

iconPublished: 06 Oct 2025, 11:46 AM
iconUpdated: 06 Oct 2025, 11:57 AM

Harmanpreet Kaur reaction on Pakistan defeat India: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच बेहद रोमांचक रहा। ये मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 88 रनों से जीत लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने जीत पर अपनी खुशी जाहिर की और टीम की गलतियों पर भी प्रकाश डाला।

हरमनप्रीत कौर का बयान

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसमें रिचा घोष की तेज पारी और यंग तेज गेंदबाज क्रांति गोड की नियंत्रण वाली गेंदबाजी ने टीम को मजबूती दी। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, "बहुत खुश हूं, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुकाबला था और मुझे यकीन है कि घर में भी सब खुश होंगे। पिच आसान नहीं थी, लेकिन हमने लंबी पारी खेलकर ज्यादा रन बनाने की कोशिश की। पिछले दो दिनों की बारिश ने पिच को थोड़ा पकड़ वाला बना दिया, इसलिए विकेट बचाना हमारी कुंजी था।"

Harmanpreet Kaur reaction on Pakistan defeat India in ICC Women's World CUP 2025 IND vs PAK

जीत के बावजूद खुश नहीं Harmanpreet Kaur!

हालांकि जीत के बावजूद कप्तान ने टीम की फील्डिंग को चुनौतीपूर्ण क्षेत्र बताया। कई आसान कैच ड्रॉप हुए, जिन्हें सुधारना जरूरी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, "हमने फील्डिंग में खुद को निराश किया, लेकिन जीत मिली तो खुशी होती है। अभी बहुत कुछ सुधारना बाकी है, लेकिन जीत के साथ हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। अब हम भारत लौटकर पिचों के हिसाब से अपनी रणनीति सुधारेंगे और हर दिन बेहतर होने की कोशिश करेंगे।"

पाकिस्तान के खिलाफ 12-0 से आगे भारतीय टीम

पाकिस्तान की महिला टीम वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम को हरा नहीं पाई है। यही वजह है कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 12 मैचों में से पाकिस्तान एक भी नहीं जीत पाया है। सभी मैच भारत ने जीते हैं।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी