Harmanpreet Kaur ODI Retirement Discussion: भारत की महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर की रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Harmanpreet Kaur: वर्ल्ड फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर लेंगी संन्यास? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया जवाब
Harmanpreet Kaur ODI Retirement Discussion: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में कदम रखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत बहुत खास रही। इसी बीच हरमनप्रीत की रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई।
महिला भारतीय टीम की पूर्व बल्लेबाज अंजुम चोपड़ा ने भारतीय कप्तान के रिटायरमेंट को लेकर बात की। बता दें कि इस बार हरमनप्रीत अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रही हैं। 36 साल की हरमनप्रीत कौर ने 2009 में वनडे वर्ल्ड कप के जरिए फॉर्मेट में डेब्यू किया था।
जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी करियर (Harmanpreet Kaur)
हर खिलाड़ी चाहता है कि उसका करियर किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ खत्म हो। जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था।

सेमीफाइनल के बाद भावुक हुईं थीं हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur)
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की आंखों में आंसू दिखाई दिए थे। वह कुछ इस तरह भावुक नजर आई थीं, जैसे उन्होंने खिताबी मुकाबला जीत लिया। अब इसी पर अंजुम चोपड़ा ने बात की।
फाइनल के बाद संन्यास? (Harmanpreet Kaur)
फाइनल से पहले तो नहीं लेकिन फाइनल के बाद कहीं ना कहीं हरमनप्रीत ने सोच लिया है कि यह उनके करियर का आखिरी वनडे हो सकता है। इस पर अंजुम चोपड़ा ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "100 फीसद वो इसके बारे में सोच रही हैं। हर खिलाड़ी जानता है कि अभी वो कहां खड़ा है।"

संन्यास के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं
अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा कि हरमनप्रीत के रिटायरमेंट की चर्चा बहुत ज्यादा नहीं चल रही होगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगी कि यह ड्रेसिंग रूम के भीतर की सबसे अहम चर्चा या उसके भीतर की विचार प्रक्रिया है।"
टिम डेविड और वरुण चक्रवर्ती की कॉमेडी देखकर हंस पड़े कैप्टन सूर्या, वायरल हुआ VIDEO