श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतने के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। इसी वजह से अगले मुकाबले में वे प्लान बदल सकते है।
Harmanpreet Kaur: जीत के बाद भी संतुष्ट नहीं दिखीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, अगले मुकाबले के लिए बदलेगा गेम प्लान
Harmanpreet Kaur is still unhappy from team: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दमदार खेल की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, लेकिन इसके बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आईं। जीत के बाद भी कप्तान की नाराजगी साफ झलकी।
मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे टीम को आसान जीत मिली। हालांकि, फील्डिंग के दौरान की गई गलतियों ने कप्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया। कई आसान कैच छूटे, जिसने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।
फील्डिंग को लेकर कप्तान Harmanpreet Kaur हुईं नाराज
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ तौर पर कहा कि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा कर रही है, लेकिन फील्डिंग में लगातार हो रही चूक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि टीम इस पर लगातार मेहनत कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कैच छूटना समझ से परे है।

मैच के दौरान सातवें ओवर में श्री चरणी हासिनी परेरा का कैच पकड़ने में नाकाम रहीं। इसके बाद पंद्रहवें ओवर में हर्षिता माधवी का कैच भी उनके हाथों से छूट गया। वहीं दसवें ओवर में ऋचा घोष के पास विशमी गुणारत्ने का कैच लेने का मौका था, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सकीं।
अगले मुकाबले के लिए बदलेगा गेम प्लान
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ किया कि अगले मैच में टीम बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां बड़े और अहम मुकाबलों में भारी पड़ सकती हैं, इसलिए अब हर पहलू पर गंभीरता से काम किया जाएगा। फील्डिंग को लेकर खास प्लान तैयार किया जाएगा ताकि दोबारा ऐसी चूक न हो।

ओस को नहीं माना बहाना
मैच विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां मैदान पर ओस का असर साफ दिखा। इस पर कप्तान ने कहा कि मैदान का गीला होना कोई बहाना नहीं हो सकता। सभी खिलाड़ी जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में खेलना होता है और उसी हिसाब से खुद को तैयार करना चाहिए।
पहले बल्लेबाजी पर भी कर सकती हैं विचार
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बयान से यह भी संकेत मिला कि अगले मुकाबले में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। कप्तान का मानना है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, टीम को यह सोचना चाहिए कि वह कैसे और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। जीत के बावजूद कप्तान का यह सख्त रवैया टीम इंडिया के लिए आने वाले मुकाबलों में फायदेमंद साबित हो सकता है।