Harmanpreet Kaur: जीत के बाद भी संतुष्ट नहीं दिखीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, अगले मुकाबले के लिए बदलेगा गेम प्लान

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतने के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। इसी वजह से अगले मुकाबले में वे प्लान बदल सकते है।

iconPublished: 22 Dec 2025, 10:39 AM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 10:48 AM

Harmanpreet Kaur is still unhappy from team: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दमदार खेल की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, लेकिन इसके बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आईं। जीत के बाद भी कप्तान की नाराजगी साफ झलकी।

मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे टीम को आसान जीत मिली। हालांकि, फील्डिंग के दौरान की गई गलतियों ने कप्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया। कई आसान कैच छूटे, जिसने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।

फील्डिंग को लेकर कप्तान Harmanpreet Kaur हुईं नाराज

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ तौर पर कहा कि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा कर रही है, लेकिन फील्डिंग में लगातार हो रही चूक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि टीम इस पर लगातार मेहनत कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कैच छूटना समझ से परे है।

Deepti Sharma celebrates with Richa Ghosh and Shafali Verma after getting Hasini Perera, India vs Sri Lanka, 1st T20I, Visakhapatnam, December 21, 2025

मैच के दौरान सातवें ओवर में श्री चरणी हासिनी परेरा का कैच पकड़ने में नाकाम रहीं। इसके बाद पंद्रहवें ओवर में हर्षिता माधवी का कैच भी उनके हाथों से छूट गया। वहीं दसवें ओवर में ऋचा घोष के पास विशमी गुणारत्ने का कैच लेने का मौका था, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सकीं।

अगले मुकाबले के लिए बदलेगा गेम प्लान

कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ किया कि अगले मैच में टीम बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां बड़े और अहम मुकाबलों में भारी पड़ सकती हैं, इसलिए अब हर पहलू पर गंभीरता से काम किया जाएगा। फील्डिंग को लेकर खास प्लान तैयार किया जाएगा ताकि दोबारा ऐसी चूक न हो।

Chamari Athapaththu and Harmanpreet Kaur pose with the series trophy, India vs Sri Lanka, 1st T20I, Visakhapatnam, December 21, 2025

ओस को नहीं माना बहाना

मैच विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां मैदान पर ओस का असर साफ दिखा। इस पर कप्तान ने कहा कि मैदान का गीला होना कोई बहाना नहीं हो सकता। सभी खिलाड़ी जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में खेलना होता है और उसी हिसाब से खुद को तैयार करना चाहिए।

पहले बल्लेबाजी पर भी कर सकती हैं विचार

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बयान से यह भी संकेत मिला कि अगले मुकाबले में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। कप्तान का मानना है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, टीम को यह सोचना चाहिए कि वह कैसे और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। जीत के बावजूद कप्तान का यह सख्त रवैया टीम इंडिया के लिए आने वाले मुकाबलों में फायदेमंद साबित हो सकता है।

Read More: T20 World Cup 2026 के लिए BCCI ने क्यों नहीं किया रिजर्व प्लेयर का नाम घोषित? देवजीत सैकिया ने किया बड़ा खुलासा

Ashes: एडिलेड में हुआ बड़ा हादसा, लाइव मैच में इस खिलाड़ी को लगी ऐसी भयांनक चोट; बैसाखी का लेना पड़ा सहारा

WTC 2025-27 Points Table: एशेज के तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, क्या भारत को हुआ नुकसान? देखें टॉप-5 टीमें