Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतकर ट्रॉफी को दिया खास सम्मान, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रखे थे पैर

Harmanpreet Kaur: भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को खास इज्जत दी। वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखा था।

iconPublished: 05 Nov 2025, 01:37 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 02:16 PM

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रविवार (02 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) का खिताब जीता था। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान ने ट्रॉफी को एक खास सम्मान दिया है।

वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम के ऑराउंडर मिचेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखे थे। मार्श की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और इसके लिए उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी।

Mitchell Marsh

हरमनप्रीत कौर ने किया ट्रॉफी का सम्मान (Harmanpreet Kaur)

हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया। उन्होंने साफ जाहिर कर दिया कि वह इस ट्रॉफी को हमेशा अपने साथ रखना चाहती हैं। हरमनप्रीत के इस जेस्चर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

हमेशा के लिए त्वचा और दिल में (Harmanpreet Kaur)

इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए हरमनप्रीत कौर ने बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "हमेशा के लिए मेरी त्वचा और मेरे दिल में समा गई। पहले दिन से तुम्हारा इंतजार कर रहा थी और अब मैं हर सुबह तुम्हें देखूंगी और आभारी रहूंगी।"

महिला टीम का पहला वर्ल्ड कप (Harmanpreet Kaur)

गौरतलब है कि यह भारत की महिला टीम का पहला वर्ल्ड कप खिताब है, जिसके चलते फैंस इसे 1983 से भी जोड़ रहे हैं जब कपिल देव की कप्तानी भारत की पुरुष टीम ने पहली बार ट्रॉफी उठाई थी। पुरुष टीम के लिए कपिल देव और महिला टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने यह कमाल किया।

बताते चलें कि नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दी थी। इस तरह महिला टीम को पहला वर्ल्ड कप मिला।

Read more: Hardik Pandya: समंदर में एक दूसरे के करीब आए हार्दिक पांड्या और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, वायरल तस्वीर ने काटा बवाल

Virat Kohli: लाइव मैच में उतरी विराट कोहली की पैंट, खुलकर हंसा ये खिलाड़ी; देखें VIDEO

Babar Azam: टेस्ट और टी20 के बाद वनडे में भी बाबर आजम फ्लॉप, पहले मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं हुआ पार