PM Modi: हरलीन देओल ने पीएम मोदी से पूछा 'स्किन केयर रूटीन', जानें क्या है चमचमाती त्वचा का राज?

PM Modi Skin Care Routine: भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनका 'स्किन केयर रूटीन' पूछा। तो आइए जानते हैं कि इसका उन्हें क्या जवाब मिला।

iconPublished: 06 Nov 2025, 12:42 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 02:02 PM

PM Modi Skin Care Routine: भारतीय महिला टीम ने 02 नवंबर को वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की थी। पीएम से मुलाकात में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी बातचीत की थी। इसी बातचीत का चंक वायरल हो रहा है, जिसमें हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'स्किन केयर रूटीन' पर सवाल पूछा।

हरलीन देओल का सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने हरलीन के सवाल का क्या जवाब दिया। हरलीन के जैसे तमाम भारतीय यह सवाल जानना चाहते होंगे।

हरलीन देओल ने पूछा सवाल (PM Modi)

बातचीत के दौरान हरलीन देओल ने पूछा, "सर मुझे आपकी 'स्किन केयर रूटीन' पूछनी है।" हरलीन का यह सवाल सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। उन्होंने आगे कहा, "आप बहुत ग्लो करते हैं सर।" खुद नरेंद्र मोदी भी इस बात पर हंस देते हैं।

PM Modi and Harleen Deol

पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब? (PM Modi)

पीएम मोदी ने कहा, "मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया।" इसी बीच टीम की दूसरी खिलाड़ी ने कहा, "सर ये करोड़ों देशवासियों का प्यार है।"

महिला टीम ने जीता पहला वर्ल्ड कप (PM Modi)

गौरतलब है कि यह महिला टीम इंडिया का पहला वर्ल्ड कप रहा। इस वर्ल्ड कप के साथ फैंस को 1983 की याद आ गई, जब भारत की पुरुष टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसी तरह 2025 में महिला टीम इंडिया ने भी अपना पहला वर्ल्ड कप जीता।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन

बात करें महिला विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की, तो उनके लिए लीग स्टेज बहुत ज्यादा खास नहीं रहा। टीम ने लीग स्टेज में 6 मैच खेले, जिसमें 3 जीते और 3 में हार का सामना किया। वहीं एक यानी सातवां मैच बारिश में धुल गया था।

इसके बाद सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर 52 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

Read more: RCB में हुआ बड़ा बदलाव, अगले सीजन से पहले इस दिग्गज की टीम में हुई एंट्री; जानें पूरा माजरा

AUS के खिलाफ लगातार दो टी20 में फेल होने के बाद कोच गंभीर ने शुभमन गिल को दिया 'गुरुमंत्र', VIDEO हो रहा वायरल

Hardik Pandya: मैदान पर वापसी को तैयार हार्दिक पांड्या, जिम-नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO वायरल