Harjas Singh: ऑस्ट्रेलिया के हरजस सिंह ने सिडनी ग्रेड क्रिकेट में 141 गेंदों पर 314 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 35 छक्के और 14 चौके शामिल रहे।
Harjas Singh: 35 छक्के और 14 चौके, 141 गेंदों में बनाए 300 से ज्यादा रन; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने काटा बवाल

Harjas Singh scored a triple hundred: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज हरजस सिंह (Harjas Singh) ने शनिवार को सिडनी में ऐसी पारी खेली जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेलते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ मात्र 141 गेंदों में 314 रन ठोक डाले।
उनकी इस तूफानी पारी में 35 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। वर्ल्ड कप 2024 (अंडर-19) में भारत के खिलाफ फाइनल में टॉप स्कोर करने वाले हरजस ने इस बार घरेलू मैदान पर ऐसा कहर बरपाया कि स्कोरिंग सिस्टम तक गड़बड़ा गया।
Harjas Singh ने जड़ा तिहरा शतक
प्रैटन पार्क में खेले जा रहे इस मैच के दौरान हरजस (Harjas Singh) ने जब लेफ्ट-आर्म स्पिनर टॉम मुलन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना तिहरा शतक पूरा किया, तो मैदान में गूंज उठी तालियों और शोर की आवाज़। मैच का लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर देखा जा सकता था, और हरजस की यह ऐतिहासिक पारी दर्शकों के लिए किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं रही।
तीसरी सबसे बड़ी पारी न्यू साउथ वेल्स इतिहास में
हरजस सिंह (Harjas Singh) का 314 रन का स्कोर न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड क्रिकेट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे आगे सिर्फ 1903 में विक्टर ट्रम्पर के 335 रन और 2007 में फिल जेक्स के 321 रन दर्ज हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की प्रीमियर क्रिकेट में सबसे बड़ी लिस्टेड लिमिटेड-ओवर्स पारी भी है यानी किसी ने भी सीमित ओवरों के मैच में इतने रन नहीं बनाए।
हरजस सिंह ने क्लीन हिटिंग को लेकर दिया बयान
मैच के बाद Fox Cricket से बात करते हुए हरजस ने कहा, “यह अब तक की मेरी सबसे क्लीन हिटिंग थी। मैंने ऑफ-सीजन में अपनी पावर हिटिंग पर काफी काम किया था, और आज वह मेहनत रंग लाई।” हरजस ने अपनी शतकीय पारी 74 गेंदों में पूरी की थी, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों में अगले 214 रन जोड़ डाले यानी हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री।
अंडर-19 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक
हरजस 2024 में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा थे और भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 55 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें इस सीजन न्यू साउथ वेल्स का रूकी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। उन्होंने कहा “पिछले कुछ सीजन में मैंने अपनी सोच को लेकर थोड़ा परेशान किया, लेकिन अब बस अपने गेम पर फोकस कर रहा हूं।”
Read more: 'भारत मेरी मातृभूमि...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय नागरिकता लेने पर भी दिया बड़ा बयान!
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जीते 3 वनडे खिताब, देखें बतौर कप्तान कैसा रहा हिटमैन का रिकॉर्ड