IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले हारिस रऊफ की भारत को वॉर्निंग! VIDEO देख घूम जाएगा सिर

Haris Rauf On IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिखाई दिए।

iconPublished: 25 Aug 2025, 04:14 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Haris Rauf On IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया को भयंकर वॉर्निंग दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रऊफ का वीडियो देखकर आपका भी दिमाग घूम सकता है। पाक गेंदबाज ने कुछ ऐसी बात बोली, जिसकी संभावना 'ना' के बराबर है।

बता दें कि कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें सुपर-4 में भी एक दूसरे के सामने आ सकती हैं, जिसकी संभावना बहुत ज्यादा है। इस लिहाज से एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच देखने को मिल सकते हैं। हालांकि फाइनल सहित यह आंकड़ा तीन पर भी पहुंच सकता है।

ओवर कॉन्फिडेंट दिखे हारिस रऊफ (IND vs PAK)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हारिस रऊफ काफी ओवर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक फैन हारिस से पूछता है कि एशिया कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ क्या चांस हैं? इसके जवाब में रऊफ कहते हैं, "दोनों अपने हैं, इंशाअल्लाह।"

इससे एक बात को साफ नजर आ रही है कि हारिस रऊफ काफी ओवर कॉन्फिडेंस नजर आ रहे हैं। लगता है रऊफ शायद पिछला एशिया कप (2023) भूल गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी।

2023 के एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान

पिछले यानी 2023 के एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले देखने को मिले थे। दोनों के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। वहीं सुपर-4 में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी थी। बताते चलें कि टीम इंडिया ने खिताब भी जीता था।

Asia Cup 2025 IND vs PAK

09 सितंबर से होगी एशिया कप 2025 की शुरुआत

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

Read more: Anuj Rawat SPORTS YAARI Interview: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी? अनुज रावत ने बता दिया सच

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

Follow Us Google News