T20 World Cup से पहले बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन, इस तेज गेंदबाज ने BBL में जमकर लुटाए रन; आखिरी ओवर में कटाई नाक

T20 World Cup 2026, BBL: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम की टेंशन काफी बढ़ी हुई है। टीम का स्टार गेंदबाज की अब बिग बैश लीग में जमकर कुटाई हो रही है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Jan 2026, 09:33 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 11:34 PM

T20 World Cup 2026, BBL: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की जमकर धुनाई हुई है। ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाजों ने रऊफ को निशाने पर लेते हुए उनकी गेंदबाजी पर खूब चौके-छक्के जड़े।

रऊफ (Haris Rauf) आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव करने में भी नाकाम रहे, जिसके चलते मेलबर्न स्टार्स को 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। फास्ट बॉलर ने मैच में 10 के ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए। रऊफ की खराब फॉर्म ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की टेंशन को और बढ़ा दिया है।

Haris Rauf को जमकर कूटा

हारिस रऊफ ने बिस्ब्रेन हीट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुल 3.4 ओवर का स्पेल डाला। इस स्पेल में रऊफ ने दिल खोलकर रन लुटाए और वह एक विकेट लेकर 40 रन दे बैठे। पाकिस्तान का स्टार गेंदबाज लय से भटका हुआ नजर आया, जिसका पूरा फायदा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने उठाया।

Haris Rauf
Haris Rauf

आखिरी ओवर में Haris Rauf ने हराया मैच

ब्रिस्बेन हीट को आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार थी और मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ने महंगे साबित होने के बावजूद रऊफ पर भरोसा दिखाया। हालांकि, रऊफ कैप्टन के भरोसे पर एक बार फिर खरे नहीं उतर सके और उन्होंने 4 गेंदों में ही 10 रन देते हुए मैच को खत्म करवा दिया।

पाकिस्तान का सिरदर्द बढ़ा

हारिस रऊफ के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से अब पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है। रऊफ ना तो रनों पर लगाम लगाते हुए दिख रहे हैं और ना ही वह विकेट निकाल पा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक महीने का ही समय है। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाज का इस तरह धुनाई होना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पहले ही बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो चुके हैं। वो विश्व कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है। अफरीदी को इंजर्ड होते ही ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान बुलाया गया है और फिलहाल उन्हें पूरी तरह से आराम करने की हिदायत दी गई है।

Read More: Usman Khawaja Retirement: जाते-जाते उस्मान ख्वाजा ने फोड़ा बम! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स और मीडिया पर निकाली भड़ास, दुनिया हैरान

सिर्फ शाहरुख खान नहीं KKR के मालिक, टीम का 45% हिस्सा किसी और के नाम; आप भी जान लीजिए नाम

नए साल पर Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को मिला स्टार ऑलराउंडर की मां का आशीर्वाद, कब होगी शादी?