Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने से गरमाया माहौल! फाइनल से पहले कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर भिड़े BCCI और PCB

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तनाव बढ़ गया है।

iconPublished: 27 Sep 2025, 01:53 PM
iconUpdated: 27 Sep 2025, 01:56 PM

Haris Rauf and Suryakumar Yadav fine: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, लेकिन मैदान पर भिड़ंत से पहले ही दोनों टीमों के बीच माहौल विवादों से गरम हो गया है।

आईसीसी ने आचार संहिता तोड़ने पर दोनों देशों के खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ पर उनकी मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया, जबकि पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फर्हान को सिर्फ चेतावनी दी गई।

BCCI का पलटवार

मामला तब शुरू हुआ जब सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद अपनी जीत भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे "राजनीतिक बयान" बताते हुए आईसीसी से शिकायत की। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए जुर्माना लगाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले को चुनौती देने का ऐलान किया है। बोर्ड का कहना है कि सूर्यकुमार यादव का बयान केवल देशवासियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए था, इसमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। अपील पर अंतिम निर्णय अब टूर्नामेंट के बाद ही आएगा।

रऊफ को बचाने उतरे नकवी

दूसरी ओर, सुपर-4 मुकाबले में हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों और दर्शकों के साथ भिड़ते दिखे। उन्होंने अपशब्द कहे, आक्रामक इशारे किए और यहां तक कि "6-0" और "प्लेन" जैसा विवादित जश्न भी मनाया, जिसे भारतीय सैनिकों पर तंज माना गया। इसके चलते आईसीसी ने उन पर जुर्माना ठोका।

लेकिन इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी खुद सामने आए और रऊफ का जुर्माना अपनी जेब से भर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी का ये कदम उन्हें भी मुश्किल में डाल सकता है क्योंकि हाल ही में उन्होंने भी एक विवादित वीडियो साझा किया था।

फर्हान को मिली चेतावनी

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फर्हान ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक के बाद ‘गन’ वाला जश्न मनाया था। हालांकि आईसीसी ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन यह भी विवाद का हिस्सा बन गया।

फाइनल से पहले बढ़ा तनाव

भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में भिड़ने वाले हैं। भारत अब तक पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार हरा चुका है, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट काटा। लेकिन अब खिलाड़ियों पर कार्रवाई और दोनों बोर्डों के टकराव ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को और भी गर्म कर दिया है।

Read More Here:

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News