Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तनाव बढ़ गया है।
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने से गरमाया माहौल! फाइनल से पहले कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर भिड़े BCCI और PCB

Haris Rauf and Suryakumar Yadav fine: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, लेकिन मैदान पर भिड़ंत से पहले ही दोनों टीमों के बीच माहौल विवादों से गरम हो गया है।
आईसीसी ने आचार संहिता तोड़ने पर दोनों देशों के खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ पर उनकी मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया, जबकि पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फर्हान को सिर्फ चेतावनी दी गई।
BCCI का पलटवार
मामला तब शुरू हुआ जब सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद अपनी जीत भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे "राजनीतिक बयान" बताते हुए आईसीसी से शिकायत की। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए जुर्माना लगाया।
🚨COMPLAINT AGAINST SURYAKUMAR YADAV🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 25, 2025
"The PCB filed 2 complaints against Surya Kumar for his post-match presentation and press conference statements. Since Surya does not accept the allegation, a hearing will be held" 😮
- What's your take 🤔#INDvPAK pic.twitter.com/ACWLu1CxyN
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले को चुनौती देने का ऐलान किया है। बोर्ड का कहना है कि सूर्यकुमार यादव का बयान केवल देशवासियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए था, इसमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। अपील पर अंतिम निर्णय अब टूर्नामेंट के बाद ही आएगा।
रऊफ को बचाने उतरे नकवी
दूसरी ओर, सुपर-4 मुकाबले में हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों और दर्शकों के साथ भिड़ते दिखे। उन्होंने अपशब्द कहे, आक्रामक इशारे किए और यहां तक कि "6-0" और "प्लेन" जैसा विवादित जश्न भी मनाया, जिसे भारतीय सैनिकों पर तंज माना गया। इसके चलते आईसीसी ने उन पर जुर्माना ठोका।
MEET THIS JOKER HARIS RAUF 🤡
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) September 22, 2025
- Got f*cked by Kohli in front of 1 lakh people
- Mocked Rohit’s body language got punished left, right & centre in India
- Now dragging politics into cricket
- This Shameless MDC has zero self respect 🤡
pic.twitter.com/FiPlUOrsPF
लेकिन इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी खुद सामने आए और रऊफ का जुर्माना अपनी जेब से भर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी का ये कदम उन्हें भी मुश्किल में डाल सकता है क्योंकि हाल ही में उन्होंने भी एक विवादित वीडियो साझा किया था।
फर्हान को मिली चेतावनी
पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फर्हान ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक के बाद ‘गन’ वाला जश्न मनाया था। हालांकि आईसीसी ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन यह भी विवाद का हिस्सा बन गया।
Sahibzada Farhan hunting Rafale and Indian cricket team. pic.twitter.com/Qdo0RrZYWa
— Azlan (@azlanxz) September 21, 2025
फाइनल से पहले बढ़ा तनाव
भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में भिड़ने वाले हैं। भारत अब तक पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार हरा चुका है, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट काटा। लेकिन अब खिलाड़ियों पर कार्रवाई और दोनों बोर्डों के टकराव ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को और भी गर्म कर दिया है।
Read More Here: