Hardik Pandya: लखनऊ में कोहरे के चलते अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो मास्क पहने दिख रहे हैं।
Hardik Pandya: चौथे टी20 से पहले आखिर क्यों मैदान में मास्क पहनकर उतरे हार्दिक पांड्या? डरा देगा लखनऊ का AQI
Table of Contents
Hardik Pandya, Lucknow AQI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी बुधवार, 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाना है। 7 बजे से शुरू होने वाला मैच अभी तक धुंध के कारण शुरु नहीं हो पाया है।
लखनऊ में कोहरे ने इस कदर धुंध की चादर ओढ़ी है कि अंपायर्स टॉस भी नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो मास्क पहने दिख रहे हैं।
Hardik Pandya ने क्यों पहना मास्क?
हार्दिक पांड्या को मास्क में देखकर फैंस हैरान हैं कि कहीं उनकी तबियत तो नहीं खराब है? आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मास्क इसलिए पहना है क्योंकि लखनऊ में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि मैच के दौरान लखनऊ का प्रदूषण लेवल 400 के पार लगभग 413 है।

लखनई का AQI बेहद खतरनाक
इतने ज्यादा प्रदूषण में बाहर रहना बहुत नुकसानदायक है, ये बेहद खतरनाक की श्रेणी में आता है। हालांकि हार्दिक पांड्या कुछ ही देर के लिए मास्क में नजर आए। कुछ देर बाद जब वो मैदान पर उतरे तो उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था। पांड्या के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बिना मास्क के मैदान पर उतरे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था लेकिन मौसम वेबसाइट्स के मुताबिक शाम 7.30 बजे लखनऊ का AQI 400 से ज्यादा था।
Lucknow AQI Crosses 400+ Hardik Pandya Uses Mask During Workout. Match Toss Delayed Due to Poor Air Quality pic.twitter.com/YKyrxsGZbX
— bhaskar kalita (@Bhaskarkalita77) December 17, 2025
Captain Hardik Pandya spotted wearing a mask ahead of the match in Lucknow. The current AQI in Lucknow is 490 (hazardous). It’s downright dangerous for people to be playing sport in such conditions. pic.twitter.com/ygzZyDQET9
— Amar💫 (@KUNGFU_PANDYA_0) December 17, 2025
🚨Can you IMAGINE?
— Mohit Chauhan (@mohitlaws) December 17, 2025
The 4th T20i match between India and South Africa delayed due to pollution in Lucknow.
Hardik Pandya was seen wearing a face mask.
It is very dangerous for players to play in this deadly toxic air. pic.twitter.com/IiGLnxKPlb
अभी तक नहीं हुआ टॉस
लखनऊ टी20 मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। दरअसल लखनऊ स्टेडियम में काफी ज्यादा फॉग नजर आ रहा था। लखनऊ स्टेडियम के स्टैंड्स तक नजर नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से टॉस समय पर नहीं हुआ। बताया गया कि ये फॉग की वजह से देरी हुई है लेकिन ये इससे ज्यादा स्मॉग था। मौसम वेबसाइट इसका सबसे बड़ा सबूत हैं।
Varun Chakaravarthy ने कर दिखाया वो कारनामा जो नहीं कर पाए बुमराह, ICC Ranking में बिखेरा जलवा