साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ हनुमान जी की पूजा की। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किए गए हवन और हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया।
विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या भी भक्ति में लीन, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग की हनुमान जी की पूजा
Hardik Pandya doing worship with his girlfriend: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों क्रिकेट से दूर रहते हुए अपनी फिटनेस और मानसिक शांति पर खास फोकस कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले हार्दिक पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए।
मंगलवार को हनुमान जी के विशेष दिन पर उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस पूजा को लेकर एक और बात ने फैन्स का ध्यान खींचा—हार्दिक पंड्या अकेले नहीं थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी मौजूद रहीं। दोनों को एक साथ पूजा करते देख फैन्स ने तेजी से वीडियो को वायरल कर दिया।
हनुमान जी की पूजा में डूबे दिखे Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे पूजा-पाठ में पूरी तरह लीन हैं। हवन, मंत्रोच्चार और अन्य रीति-रिवाजों के बीच हार्दिक कहीं खड़े होकर तो कहीं शांत भाव से बैठकर पूजा करते नजर आए। मंगलवार होने के कारण यह पूजा हनुमान जी को समर्पित की गई थी।

माहिका शर्मा संग पढ़ी हनुमान चालीसा
हवन के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) और माहिका दोनों कुर्सी पर बैठकर साथ में हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई देते हैं। दिलचस्प बात यह रही कि अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में दिखने वाली यह जोड़ी इस बार पूरी तरह पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आई। माहिका का सादगी भरा लुक और हार्दिक की शांत मुद्रा ने फैन्स को खासा आकर्षित किया। यह पहला मौका नहीं है जब दोनों किसी आध्यात्मिक गतिविधि में साथ नजर आए हों, लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हार्दिक–माहिका का वीडियो
जब से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है, तब से दोनों के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में सामने आए एक क्लिप में दोनों गाड़ी साफ करते दिखे थे, जिसे फैन्स ने बड़े प्यार से सराहा। इससे पहले दोनों की छुट्टियों वाली तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।
READ MORE HERE: