VIDEO: इसे कहते हैं कैच... बाउंड्री लाइन के पास हार्दिक पांड्या ने पकड़ा ऐसा कैच, हर किसी ने दांतो तले दबाई उंगली!

Hardik Pandya: ओमान के खिलाफ भारत ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां बटोरीं।

iconPublished: 20 Sep 2025, 08:34 AM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 08:43 AM

Hardik Pandya Catch: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 21 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल करते हुए शीर्ष पर फिनिश किया।

ओमान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ी टक्कर दी और एक समय भारत को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि, अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया। मैच के अंत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपककर सभी का दिल जीत लिया।

Hardik Pandya ने लपका शानदार कैच

इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बाउंड्री लाइन पर एक लाजवाब कैच पकड़कर सभी का ध्यान खींच लिया। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे आमिर कलीम ने फ़ाइन लेग की ओर शॉट खेला। गेंद हवा में तेजी से बाउंड्री की तरफ़ बढ़ रही थी, लेकिन हार्दिक ने बेहतरीन संतुलन बनाते हुए लाइन के बेहद करीब शानदार कैच लपक लिया। उनका यह प्रयास मैच का सबसे यादगार पल साबित हुआ।

Image

भारतीय टीम ने 21 रनों से जीता मुक़ाबला

मुक़ाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की, हालांकि बीच के ओवरों में उसने काफ़ी विकेट गंवाए। संजू सैमसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने भी दमदार खेल दिखाया और सधी हुई बल्लेबाज़ी से मैच को रोमांचक बना दिया। ओमान की ओर से आमिर कलीम और हमाद मिर्ज़ा ने अर्धशतक जमाए और भारत को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंततः भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 21 रनों से अपने नाम कर लिया।

READ MORE HERE:

Asia Cup 2025 Points Table: भारत ने ओमान को 21 रनों से दी पटखनी, देखें पॉइंट्स टेबल पर सभी टीमों का हाल

IND vs OMAN Highlights: ओमान ने बढ़ाईं भारतीय फैंस की धड़कनें, हारा हुआ मैच जीता भारत; एक पल को मंडराने लगा था हार का खतरा

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर?

Follow Us Google News