ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर टीम इंडिया के सिलेक्शन में ये पांच बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पांड्या से लेकर अय्यर तक... ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के सिलेक्शन में दिख सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

Table of Contents
Australia Tour: एशिया कप के बाद से अक्टूबर महीने में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां है। सबसे पहले 2 अक्टूबर से शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद 19 अक्टूबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इसी दौरे में फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की नीली जर्सी में लंबे समय बाद वापसी देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर टीम इंडिया के सिलेक्शन में ये पांच बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
1- Australia Tour: हार्दिक पांड्या का कट सकता है पत्ता
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 से बाहर दिखाई दिए थे। जिसकी वजह थी उनकी इंजरी। ऐसे में 20 दिन के अंदर पांड्या की चोट में सुधार हो जाए और वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकें, इसकी संभावना कम ही लग रही है।

2- श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। लंबे समय से अय्यर की टीम में अनदेखी हो रही है जिसके कारण फैंस काफी निराश और गुस्से में भी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत को वनडे और टी20 सीरीज दोनों खेलनी है। ऐसे में संभव है कि अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चुना जा सके।
3- शिवम दुबे मिल सकता है मौका
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कई मौकों पर खुद को साबित कियआ। दुबे ने न सिर्फ बल्ले से इस टूर्नामेंट में दमखम दिखाया बल्कि गेंद से भी शुवम दुबे ने विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे को टीम सिलेक्टर्स प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।
4- संजू सैमसन हो सकते हैं बाहर
एशिया कप में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा जा सकता है। सैमसन ने एशिया कप में टीम इंडिया के अहम पारियां खेली। ऐसे में वनडे सीरीज से सैमसन की अनदेखी पर उनके फैंस को बुरा जरूर लग सकता है।
5- नीतीश और सुंदर को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत से हारने के बाद PCB ने अपने खिलाड़ी पर की कड़ी कार्रवाई! सभी प्लेयर्स के NOC किए रद्द