पहली टी20 में धमाकेदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद अपने रोल को बयान दिया जो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘मुझे क्या चाहिए इससे फर्क…’ पहली टी20 में जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या का जोरदार बयान
Hardik Pandya statement after 1st T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने दिखा दिया कि मुश्किल हालात हों तो टीम इंडिया को सबसे ज्यादा भरोसा किस पर है। 14 ओवर में भारत 104/5 पर संघर्ष कर रहा था, लेकिन पंड्या ने केवल 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोककर मैच का पूरा रुख बदल दिया।
उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत भारत 175 तक पहुँचा और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर समेट दिया। भारत ने मुकाबला 101 रन से जीतकर सीरीज की दमदार शुरुआत की। मैच के बाद हार्दिक के बयान ने सभी का ध्यान खींच लिया।
जीत के बाद Hardik Pandya का बड़ा बयान
जीत के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साफ कहा, “मुझे अपने शॉट्स पर भरोसा था। पता था पिच में जान है, हिम्मत दिखानी होगी। गेंद को बस सही टाइमिंग से खेलना था, जोर लगाकर छक्का मारने की जरूरत नहीं थी। मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। पिछले छह–सात महीने फिटनेस के लिहाज से शानदार रहे। मेहनत का शोर नहीं करता, लेकिन परिवार से दूर रहकर ट्रेनिंग करना जब उसका नतीजा मिलता है, तो बहुत अच्छा लगता है।”

भूमिका को लेकर कही बड़ी बात
हार्दिक ने आगे कहा कि क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने कभी अपनी भूमिका को लेकर नखरे नहीं किए। उनके शब्दों में, “मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि हार्दिक पंड्या क्या चाहता है। भारत क्या चाहता है वो मायने रखता है। मौका मिलता है तो पूरा दम लगाता हूं। कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ नहीं, लेकिन सोच हमेशा साफ रहती है। करियर में हमेशा टीम को पहले रखा है, देश को पहले रखा है।”
प्लेयर ऑफ द मैच बने Hardik Pandya
उनकी निर्णायक पारी और मैच बदल देने वाली बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में उन्होंने 28 गेदों में 59 रन बनाए वही उन्होंने 1 विकेट भी चटकाए। चोट के बाद ये उनकी शानदार वापसी थी और भारतीय टीम आने वाले मुकाबलों में भी उनसे इसी तरीके के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन