Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या इस बार अपने खेल से ज़्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एयरपोर्ट पर वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए।
Hardik Pandya: करवाचौथ से पहले रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हार्दिक पांड्या! सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा VIDEO

Hardik Pandya Spotted With Mystery Girl: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। करवा चौथ से ठीक पहले हार्दिक को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और मॉडल-एक्ट्रेस माहीका शर्मा के साथ स्पॉट किया गया।
हार्दिक पांड्या और माहीका शर्मा का ये पब्लिक अपीयरेंस उनके रिश्ते को लगभग ऑफिशियल कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। माहीका के साथ हार्दिक की यह निकटता सिंगर जैस्मीन वालिया से उनके कथित ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद सामने आई है।
ब्लैक ट्विनिंग में दिखे पांड्या और माहीका
एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या और माहीका शर्मा दोनों ने फैशन के मामले में भी पूरी ट्विनिंग की। दोनों ही 'ऑल-ब्लैक' आउटफिट में थे। हार्दिक ने ब्लैक टी और ट्रैक पैंट के ऊपर स्लीवलेस पफर जैकेट पहनी थी, जबकि माहीका भी ब्लैक पफर जैकेट और ट्रैक पैंट में नज़र आईं। दोनों ने सफेद स्नीकर्स के साथ ही मैचिंग काले सनग्लासेस भी लगाए हुए थे।

हालांकि, फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या के अपने नए रिश्ते को लेकर दिखाए गए 'प्रोटेक्टिव' अंदाज पर गया। कार से उतरने के बाद हार्दिक ने धैर्यपूर्वक माहीका का इंतजार किया। बाहर आते ही उन्होंने प्यार से उनका हाथ पकड़ा और उन्हें आगे चलने के लिए कहा। एयरपोर्ट टर्मिनल की ओर बढ़ते समय भी हार्दिक उन्हें सहारा देते हुए उनके पीछे चल रहे थे।
View this post on Instagram
कब से शुरू हुई डेटिंग की अटकलें?
हार्दिक पांड्या और माहीका शर्मा के डेटिंग की अटकलें कुछ महीने पहले शुरू हुई थीं। नेटिजन्स ने माहीका की एक सेल्फी में बैकग्राउंड में हार्दिक को देखा। इसके बाद पता चला कि दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और माहीका की कुछ पोस्ट में हार्दिक का जर्सी नंबर 33 भी दिखा। अब एयरपोर्ट पर दोनों को खुलेआम एक साथ देखकर लगता है कि हार्दिक ने इस नए रिश्ते को लगभग ऑफिशियल कर दिया है।
Hardik Pandya के आकंड़े
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 94 वनडे और 120 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 532 रन, वनडे में 1904 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1860 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट में 17 विकेट, वनडे में 91 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 विकेट भी लिए हैं।
Read More Here:
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल