मुंबई इवेंट में हार्दिक पांड्या ने थामा माहिका शर्मा का हाथ, ऑल-ब्लैक आउटफिट में दोनों ने लूटी महफिल

मुंबई में हुए ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट में हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 06 Jan 2026, 10:26 AM
iconUpdated: 06 Jan 2026, 11:34 PM

Hardik Pandya with Mahieka Sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर मैदान के बाहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई में हुए एक खास इवेंट के दौरान हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नज़र आए, जहां दोनों का अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। ऑल-ब्लैक आउटफिट में पहुंचे इस कपल ने अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली।

यह मौका रिलायंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम का था, जहां भारतीय खेल जगत की बड़ी उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इस इवेंट में खिलाड़ियों के सम्मान के साथ-साथ हार्दिक और माहिका की जोड़ी भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही।

हाथों में हाथ डालकर पहुंचे Hardik Pandya-माहिका शर्मा

कार्यक्रम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ पहुंचे। दोनों ने ऑल-ब्लैक लुक चुना था, जिसमें हार्दिक ब्लैक ब्लेजर, शर्ट और पैंट में नजर आए, जबकि माहिका का स्टाइलिश अवतार भी खूब सराहा गया। फोटोशूट के दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) लगातार माहिका का हाथ थामे दिखे, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चा में है जोड़ी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और माहिका शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। हाल ही में माहिका को रोहित शर्मा के बेटे के साथ मस्ती करते देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वजह से भी दोनों की मौजूदगी पहले से ही सुर्खियों में थी।

क्या है ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम

‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ एक खास पहल है, जिसकी शुरुआत नीता अंबानी ने की थी। इस कार्यक्रम का मकसद भारतीय एथलीटों और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों को सम्मानित करना है। इसका दूसरा संस्करण मुंबई में आयोजित हुआ, जहां 2024 मेंस टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 विजेता और महिला ब्लाइंड वर्ल्ड कप विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

Image

क्रिकेट से जुड़ा हार्दिक पांड्या का अपडेट

क्रिकेट की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। मैदान के बाहर जहां उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में है, वहीं फैंस को मैदान पर उनके दमदार कमबैक का भी इंतजार रहेगा।

READ MORE HERE: