Mahieka Sharma: कौन है माहिका शर्मा? एशिया कप 2025 के बीच जुड़ रहा हार्दिक पांड्या से रिश्ता, जैस्मीन से ब्रेकअप!

Mahieka Sharma: बीते साल यानी साल 2024 में हार्दिक पांड्या का नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हुआ। जिसके बाद से उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा। अब पांड्या की इस लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है और वो नाम है, माहिका शर्मा का।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Sep 2025, 05:14 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 05:30 PM

Who is Mahieka Sharma: एक ओर जहां टीम इंडिया एशिया कप 2025 में एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस दे रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कभी अपने न्यू लुक तो कभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सोशल मीडिया में छाए रहते हैं।

बीते साल यानी साल 2024 में हार्दिक पांड्या का नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हुआ। जिसके बाद से उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा। अब पांड्या की इस लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है और वो नाम है, माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) का। कौन है ये माहिका शर्मा और क्या हार्दिक पांड्या का जैस्मीन वालिया के साथ ब्रेकअप हो गया है?

Mahieka Sharma
Mahieka Sharma

जैस्मीन वालिया से हुआ हार्दिक का तलाक

नताशा स्टेनकोविक से शादी के 4 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद से पांड्या का वनाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल के दौरान जैस्मीन वालिया को कई मौके पर हार्दिक पांड्या के मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है जैस्मीन और पांड्या का ब्रेकअप हो गया है और दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है।

Hardik Pandya rumoured girlfriend Jasmin Walia Pics
Hardik Pandya and Jasmin Walia

कौन है Mahieka Sharma?

इन सारी चीजों के बीच हार्दिक पांड्या का नाम एक नई हसीना के साथ जोड़ा जा रहा है। ये हसीना कोई और नहीं मॉडल माहिका शर्मा है। हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा एक मशहूर मॉडल हैं, जिन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के साथ रैंप वॉक किया है। माहिका कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Mahieka Sharma
Mahieka Sharma

उन्होंने कई टॉप ब्रांड्स के साथ काम किया है और इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है। माहिका बचपन से ही कैमरे के सामने आने का शौक रखती थीं जिसके चलते उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। आपको बता दें हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी एक मॉडल ही थीं।

Read More: Asia Cup 2025: जय शाह के 'खौफ' से थर्राया पाकिस्तान? एक गलती और PCB तहस-नहस; जानें पूरा माजरा

IND vs PAK: जो खिलाड़ी बुमराह को लगाने वाला था 6 बॉल पर 6 छक्के, हार्दिक पांड्या ने उसे किया चलता, बिना खाता खोले हुए आउट

IND vs PAK महामुकाबले से पहले कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? VIDEO में अभिषेक-गिल-पांड्या और बुमराह ने जमकर बहाया पसीना

Follow Us Google News