Hardik Pandya: मैदान पर वापसी को तैयार हार्दिक पांड्या, जिम-नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO वायरल

Hardik Pandya: एशिया कप के बाद से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। इंजरी के कारण वो मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा का हिस्सा नहीं है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या दमदार कमबैक करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Nov 2025, 11:07 AM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 11:38 AM

Hardik Pandya: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियचा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दो मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वॉड का तो ऐलान हो गया है पर टी20 और वनडे स्क्वॉड की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। प्रोटियाज के खिलाफ दमदार वापसी करने के लिए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जमकर मेहनत कर रहे हैं।

Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya नेट्स पर कर रहे प्रैक्टिस

एशिया कप के बाद से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। इंजरी के कारण वो मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा का हिस्सा नहीं है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या दमदार कमबैक करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या जिम के अलावा अब पिच पर भी पसीना बहाते दिखे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Hardik Pandya का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या 24 व्हाइट बॉल मैच खेलने के बाद शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए है। इन 24 मैचों में उनके रनों के आंकड़ों ने 300 रन की दहलीज भी नहीं पार की है। उन्होंने बस 272 रन ही बनाए हैं। हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो 24 मैच खेले हैं, उसमें 8 वनडे हैं और 16 टी20।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार वापसी की उम्मीद

स्टार ऑलराउंडर के इन रिकॉर्ड्स को देखकर एक बात तो साफ हो गई कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला उस लेवल का दम नहीं दिखा पाता है। हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि इस बार जब वो बल्ला लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरें तो उनके बल्ले से फैंस को कुछ बड़े स्कोर देखने को मिले और ये एक बड़ी वजह हो सकती है उनके टीम के ऐलान से पहले ही तैयारियों में जुटने की।

Read More: IND vs AUS 4th T20I: पिछले मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' अर्शदीप सिंह होंगा बाहर? हार्षित राणा को मिलेगी जगह? चौथे टी20 में भारत की प्लेइंग 11

IND vs AUS 4th T20I Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा क्वींसलैंड का मौसम

‘वें भारत के रोनाल्डो और मेसी...’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान