Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि अब वह कब टीम इंडिया के लिए दोबारा वापसी कर सकते हैं।
Hardik Pandya पहुंचे BCCI CoE, चोट पर जल्द आएगा अपडेट; कब से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे मुकाबले?

Hardik Pandya Injury Update: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में हार्दिक को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अब सामने आए अपडेट में बताया गया कि आज यानी मंगलवार (14 अक्टूबर) को हार्दिक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे।
बता दें कि 2025 एशिया कप में हार्दिक को इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हार्दिक को सलाह देते हुए कहा था कि वह खिताबी मुकाबले में हिस्सा ना लें।
Hardik Pandya को सर्जरी की जरूरत नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हार्दिक की रिकवरी की शुरुआती टाइमलाइन 4 से 6 हफ्तों की थी। वहीं ज्यादा स्पष्टता बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाने के बाद ही मिल पाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल भारतीय ऑलराउंडर को किसी भी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं है। वह अगले महीने तक वापसी कर सकते हैं। हालांकि वापसी को लेकर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

एशिया कप में हार्दिक का प्रदर्शन (Hardik Pandya)
बताते चलें कि हार्दिक ने एशिया कप के 6 मुकाबलों में 4 विकेट चटकाए थे। वहीं बैटिंग में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 38 रनों की अहम पारी खेली थी।

कल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहले वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम कल यानी 15 अक्टूबर, बुधवार को रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने के लिए विराट कोहली दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को लेकर उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक पहुंचेंगे।
'उसे अकेला छोड़ दो...' हर्षित राणा की ट्रोलिंग से दुखा गौतम गंभीर का दिल, गुस्से में कह डाली बड़ी बात