Hardik Pandya Out IND vs PAK Final: हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के फाइनल से बाहर हो गए हैं। इंजरी के चलते हार्दिक को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। हार्दिक की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है।
Hardik Pandya: एशिया कप फाइनल में भारत को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या बाहर; देखें किसको मिली जगह

Hardik Pandya Out IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले से पहले टीम इंडिया को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रूप में बड़ा झटका लगा। हार्दिक मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं।
हार्दिक की जगह प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। बता दें कि रिंकू फाइनल से पहले रिंकू पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच गर्म करते ही नजर आए थे, लेकिन फाइनल में हार्दिक की इंजरी ने उनकी किस्मत चमका दी।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में Hardik Pandya को हुई थी दिक्कत
टीम इंडिया ने फाइनल से पहले सुपर-4 का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मुकाबले में हार्दिक सिर्फ 1 ओवर फेंककर ही मैदान के बाहर चले गए थे। इसके बाद से ही हार्दिक को लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे।

हार्दिक का बाहर होना खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है। हार्दिक टीम के लिए बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में अहम हिस्सा थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक के बगैर टीम इंडिया का कैसा प्रदर्शन करती है।
पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में नहीं किया बदलाव
फाइनल मैच के लिए सलमान अली आगा वाली विरोधी पाकिस्तान टीम ने प्लेइंग 11 में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमें खिताबी के लिए किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
IND vs PAK Head To Head: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा चुके हैं 15 T20I मैच, जानिए कौन सी टीम आगे?