हार्दिक पांड्या हैं भारत में सबसे महंगी घड़ी पहनने वाले क्रिकेटर, लिस्ट में शाहरुख खान से भी आगे; कीमत बाबर आजम की नेटवर्थ से ज्यादा!

Hardik Pandya Expensive Watch: हार्दिक पांड्या जिस कीमत की घड़ी पहनते हैं, पाकिस्तान के बाबर आजम की कुल नेटवर्थ भी उससे कम है। हार्दिक ने महंगी घड़ी के मामले में शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है।

iconPublished: 01 Sep 2025, 04:07 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 04:09 PM

Hardik Pandya Most Expensive Watch: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेल के अलावा अपनी स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हार्दिक का स्टाइल फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है। मैदान के बाहर अक्सर हार्दिक के हाथ में कोई ना कोई लग्जरी घड़ी देखी जाती है। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि वह तो शाहरुख खान से भी ज्यादा महंगी घड़ी पहनते हैं।

बता दें कि हार्दिक पांड्या उन 10 भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं, जो सबसे महंगी घड़ी पहनते हैं। इस लिस्ट में हार्दिक तीसरे पायदान पर हैं। वहीं लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान चौथे पायदान पर हैं।

Hardik Pandya की घड़ी की कीमत बाबर आजम की नेटवर्थ से ज्यादा!

हार्दिक पांड्या जो घड़ी पहनते हैं, उसकी कीमत पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की नेटवर्थ से भी ज्यादा है। वॉचस्पॉटर.इन की एक पोस्ट के मुताबिक, हार्दिक जो घड़ी पहनते हैं उसकी मार्केट वैल्यू करीब 43 करोड़ रुपये है।

बाबर आजम की नेटवर्थ 43 करोड़ से कम

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बाबर आजम की नेटवर्थ को करीब 41 करोड़ रुपये बताया गया है। इस लिहाज से हार्दिक पांड्या की घड़ी बाबर आजम की कुल नेटवर्थ से करीब 2 करोड़ रुपये महंगी है।

Babar Azam

हार्दिक पांड्या की घड़ी का ब्रांड

रिपोर्ट में बताया गया कि हार्दिक पांड्या जो घड़ी पहनते हैं उसका ब्रांड Patek Philippe का है। हार्दिक घड़ियों को काफी शौकीन हैं, अक्सर उन्हें क्रिकेट फील्ड के बाहर स्टाइलिश घड़ी पहने हुए स्पॉट किया जाता है।

Shah Rukh Khan

लिस्ट में शाहरुख खान पिछड़े

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान भारत में सबसे महंगी घड़ी पहनने वाले सितारों में हार्दिक पांड्या से एक पायदान नीचे चौथे नंबर पर हैं। शाहरुख भी Patek Philippe ब्रांड की घड़ी पहनते हैं, लेकिन उनके मॉडल की कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई गई है। इस लिहाज से शाहरुख और हार्दिक की घड़ी की कीमत में करीब 50% का फर्क है।

Read more: ललित मोदी ने हरभजन सिंह-श्रीसंत का थप्पड़ कांड वाला वीडियो 18 साल बाद किया लीक, भज्जी का फूटा गुस्सा; VIDEO वायरल

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

Follow Us Google News