Hardik Pandya Expensive Watch: हार्दिक पांड्या जिस कीमत की घड़ी पहनते हैं, पाकिस्तान के बाबर आजम की कुल नेटवर्थ भी उससे कम है। हार्दिक ने महंगी घड़ी के मामले में शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है।
हार्दिक पांड्या हैं भारत में सबसे महंगी घड़ी पहनने वाले क्रिकेटर, लिस्ट में शाहरुख खान से भी आगे; कीमत बाबर आजम की नेटवर्थ से ज्यादा!

Hardik Pandya Most Expensive Watch: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेल के अलावा अपनी स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हार्दिक का स्टाइल फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है। मैदान के बाहर अक्सर हार्दिक के हाथ में कोई ना कोई लग्जरी घड़ी देखी जाती है। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि वह तो शाहरुख खान से भी ज्यादा महंगी घड़ी पहनते हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या उन 10 भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं, जो सबसे महंगी घड़ी पहनते हैं। इस लिस्ट में हार्दिक तीसरे पायदान पर हैं। वहीं लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान चौथे पायदान पर हैं।

Hardik Pandya की घड़ी की कीमत बाबर आजम की नेटवर्थ से ज्यादा!
हार्दिक पांड्या जो घड़ी पहनते हैं, उसकी कीमत पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की नेटवर्थ से भी ज्यादा है। वॉचस्पॉटर.इन की एक पोस्ट के मुताबिक, हार्दिक जो घड़ी पहनते हैं उसकी मार्केट वैल्यू करीब 43 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
बाबर आजम की नेटवर्थ 43 करोड़ से कम
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बाबर आजम की नेटवर्थ को करीब 41 करोड़ रुपये बताया गया है। इस लिहाज से हार्दिक पांड्या की घड़ी बाबर आजम की कुल नेटवर्थ से करीब 2 करोड़ रुपये महंगी है।

हार्दिक पांड्या की घड़ी का ब्रांड
रिपोर्ट में बताया गया कि हार्दिक पांड्या जो घड़ी पहनते हैं उसका ब्रांड Patek Philippe का है। हार्दिक घड़ियों को काफी शौकीन हैं, अक्सर उन्हें क्रिकेट फील्ड के बाहर स्टाइलिश घड़ी पहने हुए स्पॉट किया जाता है।

लिस्ट में शाहरुख खान पिछड़े
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान भारत में सबसे महंगी घड़ी पहनने वाले सितारों में हार्दिक पांड्या से एक पायदान नीचे चौथे नंबर पर हैं। शाहरुख भी Patek Philippe ब्रांड की घड़ी पहनते हैं, लेकिन उनके मॉडल की कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई गई है। इस लिहाज से शाहरुख और हार्दिक की घड़ी की कीमत में करीब 50% का फर्क है।