Hardik Pandya: पहले टी20 में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 175 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 74 पर समेट दिया और 101 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
बस 1 विकेट दूर... जैसे ही हार्दिक पांड्या को मिलेगी एक सफलता, स्टार ऑलराउंडर के नाम जुड़ेगा सबसे अलग रिकॉर्ड
Table of Contents
Hardik Pandya on verge of creating history: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुल्लनपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20I से पहले पूरी दुनिया की निगाहें एक बार फिर हार्दिक पांड्या पर टिकी हैं। एशिया कप 2025 में चोटिल होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय तक बाहर रहे हार्दिक ने जैसे ही वापसी की, उन्होंने अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया कि वह क्यों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाते हैं।
कट्टक की मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाज़ी में टीम इंडिया को बचाने और फिर गेंद से पहला ही झटका देने वाले इस खिलाड़ी ने मुकाबले की दिशा ही बदल दी। वही दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पास एक विकेट चटका कर इतिहास रचने के कगार पर है।
इतिहास के दहलीज पर Hardik Pandya
आज जैसे ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक विकेट लेते हैं, वह टी20 इंटरनेशनल में 1000+ रन और 100+ विकेट का डबल हासिल करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन जाएंगे। यह उपलब्धि अब तक सिर्फ चार खिलाड़ियों ने हासिल की है, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, सिकंदर रज़ा और विरांदीप सिंह और ये सभी स्पिन ऑलराउंडर हैं।

भारतीय टीम के रहे है प्रमुख खिलाड़ी
2024 टी20 विश्वकप फाइनल में हार्दिक (Hardik Pandya) के तीन विकेटों ने भारत को सात रन से जीत दिलाई थी। हाइनरिक क्लासेन और मिलर जैसे बड़े नामों को आउट करना भारत की जीत की असली चाबी था। कट्टक में भी उन्होंने 1/16 के आंकड़े के साथ दिखा दिया कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। अब 122वें टी20I में प्रवेश करते हुए उनके नाम 1919 रन, 142.46 स्ट्राइक रेट, 100 छक्के और 99 विकेट दर्ज हैं।

भारत के पास 1-0 की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 74 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने यह मैच 101 रनों से अपने नाम किया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन