Hardik Pandya: एशिया कप शुरू होने से पहले ही हार्दिक पांड्या सुर्खियां बटोरने लगे हैं। 4 सितंबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर एक अलग ही अंदाज में देखा गया। जहां से उन्होंने दुबई के लिए उड़ान भरी। अब इस टूर्नामेंट से पहले हार्दिक एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। जो इंटरनेट सेंसेशन बन गया है।
एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का 'नया लुक' बना इंटरनेट सेंसेशन, फेड हेयरकट से लूटी महफिल!

Hardik Pandya New Look: एशिया कप 2025 की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार चर्चा उनकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी को लेकर नहीं, बल्कि उनके नए लुक को लेकर है। हार्दिक ने हाल ही में अपने हेयरस्टाइल में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
इससे पहले, जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुरुवार, 4 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, तो उनके आउटफिट और लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। किसे पता था कि ये लुक तो बस एक ट्रेलर होगा और वो अपने नए लुक से महफिल लूट लेंगे।
इंटरनेट सेंसेशन बना पांड्या का नया लुक
गुरुवार शाम, 4 सितंबर को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दुबई पहुंच गए, जहां शुक्रवार या शनिवार से भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन शुरू होना है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले पांड्या ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया और नया हेयरकट करवाया। छोटे बाल और सैंडी ब्लोंड कलर के साथ हार्दिक इस लुक में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर उन्होंने कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा, "न्यू मी"।
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आया Hardik Pandya का नया अंदाज
हार्दिक पांड्या का यह नया लुक इंटरनेट पर सनसनी बन गया है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके नए अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। कई लोग तो उनके लुक की तुलना इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से भी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि हार्दिक सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं।
Blonde hair, black beard, silver shades
— Lost writer ~ Naadish (@naveenanand143) September 5, 2025
Cool vibes!
Looks like a mixed breed. Indian body, African colour and english hair , carribian swag and pakistani confidence.
— Rohit (@rohit05507) September 5, 2025
एशिया कप में होगी बड़ी जिम्मेदारी
क्रिकेट की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस समय दुनिया के बेस्ट व्हाइट बॉल ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। वो आईसीसी टी20 ऑलराउंडरों में टॉप पर हैं। हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं और टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। उस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई