Hardik Pandya Lamborghini: हार्दिक पांड्या की नई लैम्बोर्गिनी से बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन, कार की कीमत PSL प्राइज मनी से ज्यादा!

Hardik Pandya New Lamborghini: कथित तौर पर हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में एक नई लैम्बोर्गिनी कार एड हो चुकी है, जिसकी कीमत पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी से भी ज्यादा है।

iconPublished: 08 Oct 2025, 11:55 PM

Hardik Pandya New Lamborghini Price: हार्दिक पांड्या को शानदार क्रिकेट खेलने के अलावा महंगी चीजों का शौक रखने के लिए भी जाना जाता है। अक्सर उन्हें महंगी-महंगी घड़ियां पहने हुए देखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी कार कलेक्शन में न्यू लैम्बोर्गिनी एड की है, जिसकी कीमत पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की प्राइज मनी से भी ज्यादा है।

हार्दिक ने अपनी कार कलेक्शन में यलो कलर की लैम्बोर्गिनी उरुस एसई एसयूवी (Lamborghini Urus SE) को शामिल किया है। बता दें कि हार्दिक के पास पहले ही एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं, लेकिन उन्होंने अपने शौक को बढ़ाते हुए लैम्बोर्गिनी को भी अपने गैराज का हिस्सा बना लिया है।

पिछले साल ही लॉन्च हुई कार (Hardik Pandya)

लैम्बोर्गिनी उरुस एसई भारत में अगस्त 2024 में हुई लॉन्च हुई थी। यह पहली प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी है। इस कार में 4 लीटर का V8 इंजन लगा हुआ है, जो 800 हॉर्स पॉवर और 950 Nm का टॉर्क निकालता है। कार 0 से 100 की रफ्तार सिर्फ 3.4 सेकंड में छू सकती है। वहीं कार की टॉप स्पीड करीब 312 KMPH की है।

हार्दिक पांड्या की नई कार की कीमत (Hardik Pandya)

बात करें तो हार्दिक की नई कार की कीमत की, तो भारत में इसका एक्स-शोरूम प्राइज करीब 4.57 करोड़ रुपये है। लिहाजा ऑनरोड कीमत इससे ज्यादा होगी। वहीं 2025 में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग में जीतने वाली लाहौर कलंदर्स को प्राइज मनी के रूप में 5 लाख यूएस डॉलर (करीब सवा 4 करोड़ भारतीय रुपये) मिले थे। हार्दिक की कार की एक्स-शोरूम कीमत भी PSL प्राइज मनी से ज्यादा है।

Hardik Pandya new Lamborghini

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ हार्दिक पांड्या का चयन (Hardik Pandya)

गौरतलब है कि भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। हार्दिक को वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया।

दरअसल, हाल ही में समाप्त हुए 2025 में एशिया कप में हार्दिक को इंजरी हुई थी। इस इंजरी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए।

Read more: Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, इस टीम में खेलने के लिए तैयार

'रोहित लगातार रन नहीं बनाते, विराट कोहली की जरूरत नहीं...', कैफ का बयान आपको भी कर देगा परेशान!