हार्दिक पांड्या से लेकर श्रेयस अय्यर तक... इन खिलाड़ियों की यूनिक हेयर स्टाइल ने किया फैंस को हैरान, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग

एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम जोरदार अभ्यास में जुटी है। इसी बीच हार्दिक पांड्या का नया ब्लॉन्ड हेयरकट (Hardik Pandya New Hairstyle) फैंस के बीच छा गया। लोगों ने इस मुद्दे को इंटरनेट का सबसे चर्चित मुद्दा बना दिया।

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 06 Sep 2025, 01:25 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 01:31 PM

भारतीय क्रिकेटर्स सिर्फ अपने खेल से नहीं, बल्कि अपनी स्टाइलिश हेयरकट से भी फैंस का ध्यान खींचते हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या का नया ब्लॉन्ड हेयरकट (Hardik Pandya New Hairstyle) वायरल हुआ। जिसकी कुछ खास तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

हालांकि इसी क्रम में सिर्फ वो अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज नहीं है जिन्होंने अपने हयरकट से ध्यान खींचा हो, बल्कि उनसे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से लेकर अय्यर तक कई खिलाड़ियों की हेयरस्टाइल ने समय-समय पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

Hardik Pandya New Hairstyle: वायरल होते ही फैंस छाया खुमार

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 10 सितंबर से पहले जोरदार अभ्यास में जुटी है। इसी बीच हार्दिक पांड्या का नया ब्लॉन्ड हेयरकट (Hardik Pandya New Hairstyle) फैंस के बीच छा गया। लोगों ने इस मुद्दे को इंटरनेट का सबसे चर्चित मुद्दा बना दिया।

Hardik Pandya New Hairstyle
Hardik Pandya New Hairstyle

भूरे रंग के नए बालों के साथ उनका यह हेयर स्टाइलिश लुक मैदान से बाहर भी चर्चा का विषय बन गया। हार्दिक की हेयरस्टाइल (Hardik Pandya New Hairstyle) ने क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया। इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों के अनोखे लुक चर्चा में रहे हैं।

दरअसल हार्दिक पंड्या से पहले कई अन्य भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने भी समय-समय पर दिखाया है कि क्रिकेटर्स केवल मैदान पर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल से भी ट्रेंड बनाते हैं। चाहे धोनी का क्लासिक हेयरकट हो या अय्यर का कलरफुल लुक, भारतीय क्रिकेटर्स फैशन और गेम दोनों में फैंस का दिल जीतने में माहिर हैं।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का साइड-फेड विद ब्लॉन्ड स्ट्रिक्स वाला हेयरकट अक्टूबर 2024 में वायरल हुआ था। जिसकी फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। उनके फैंस माही की तस्वीरों को अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर करते हैं। उनके लुक ने हार्दिक की हेयरस्टाइल (Hardik Pandya New Hairstyle) को भी चुनौती दी है।

WhatsApp Image 2025 09 06 At 12 02 11 PM

विराट कोहली (Virat Kohli)

दरअसल मार्च 2024 में किंग विराट कोहली का शार्प फेड हेयरकट, आईब्रो स्लिट्स और हल्का हेयर कलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था। फैंस ने उन्हें "ट्रेंडसेटर" कहा था। जो वास्तव में चर्चा का विषय बना और फैंस ने उनके इस नए हयरकट को कॉपी करने का प्रयास भी किया।

WhatsApp Image 2025 09 06 At 12 02 12 PM

3) केएल राहुल (KL Rahul)

टीम इंडिया में सबसे शांत माने जाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) का लॉन्ग हेयरस्टाइल और कैरेबियन ब्रेडेड लुक 2016 में मियामी में सीरीज के दौरान सुर्खियों में आया था। लंबे बालों के साथ उनका यह स्टाइल फैंस के बीच बहुत मशहूर रहा।

4) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Suryakumar Yadav New Hairstyle
Suryakumar Yadav New Hairstyle

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2017 में बाल रंगवाए थे। उन्होंने खुद कहा, "मैदान पर शॉट्स की तरह, जिंदगी में भी रंग चाहिए, इसलिए मैं हेयर कलर बदलता रहता हूं।" हार्दिक की हाल ही की नई हेयरस्टाइल (Hardik Pandya New Hairstyle) साथ-साथ सूर्या ने भी अभी अपना नया हयरकट सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी मचा दी है।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

लॉकडाउन के दौरान वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का क्वर्की और कलरफुल हेयरकट वायरल हुआ था। इस अनोखे स्टाइल ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। आज के समय में भी गिल को एक स्मार्ट क्रिकेटर के रूप में फैंस देखते हैं।

6) ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

गौरतलब है कि 2018 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कलरफुल हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया। उस दौर में उनका यह अंदाज फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा। उनकी वो तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है।

7) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Shreyas Iyer New Hairstyle
Shreyas Iyer New Hairstyle

भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का लंबा और कलरफुल हेयरकट फैंस के लिए चौंकाने वाला था। उनकी तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया। हालाँकि, हाल फिलहाल के दिनों में वे सिम्पल हयरकट रखने में विश्वास रखते हैं।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News