Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड का नाम माहिका शर्मा है और हाल ही में माहिका के साथ पैपराजी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद ये ऑलराउंडर खिलाड़ी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया और सरेआम क्लास लगा डाली।
Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ किसने की बत्तमीजी? फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा; सरेआम उतारी इज्जत
Table of Contents
Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने खेल की वजह से तो चर्चाओं का विषय तो रहते ही हैं पर उससे भी ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ में क्या हो रहा है ये जानने के लिए फैंस काफी उतावले रहते हैं।
नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद अब हार्दिक पांड्या की लाइफ एक नई लड़की आ गई है। जिसके साथ वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड का नाम माहिका शर्मा है और हाल ही में माहिका के साथ पैपराजी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद ये ऑलराउंडर खिलाड़ी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया और सरेआम क्लास लगा डाली।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें माहिक शर्मा सीढ़ी से उतरती नजर औ रही हैं। इस दौरान कुछ पैपराजी ने उन्हें इस एंगल से कवर किया जिससे उनके अंडर-गारमेंट्स नजर आने लगे। बस फिर क्या था हार्दिक पांड्या ने इस बात के लिए पैपराजी को सरेआम जलील कर डाला और उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ा डाली।
View this post on Instagram
Hardik Pandya का फूटा गुस्सा
हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ इस तरह के व्यहवार करने के लिए पैपराजी के खिलाफ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर लिख डाला। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पता है कि लोकप्रिय होने से लोगों की नजरें आपके ऊपर रहती है। ये जीवन का एक हिस्सा है, जो मैंने चुना है। हालांकि, आज कुछ ऐसा हुआ, जिसने लाइन क्रॉस कर दी। माहिका शर्मा बांद्रा रेस्टोरेंट से नीचे उतर रही थीं, इसी बीच पापाराजी ने एक ऐसे एंगल से उन्हें कैप्चर किया, जो कोई भी महिला डिजर्व नहीं करती है।’

पांड्या ने आगे कहा, ‘एक निजी मोमेंट को सनसनी बना दिया गया। ये हेडलाइन या क्लिक की नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। हर एक महिला गरिमा की हकदार है। हर कोई एक सीमा में रहने का हकदार है। मीडिया के सभी भाई, जो हर दिन काम करते हैं, मैं आप सभी की मेहनत का सम्मान करता हूं। मैं हमेशा सहयोग करता हूं। मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं कि इन चीजों का ध्यान रखा जाएगा। हर चीज को क्लिक करना सही नहीं है। हर एंगल लेने की जरूरत नहीं है। हमें थोड़ी मानवता रखनी चाहिए। धन्यवाद।’

Hardik Pandya का कमबैक
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पर्सनल लाइफ से हटकर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले में पांड्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले के बाद से पांड्या ने टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पांड्या का कमबैक कैसा होगा?
Read More: Jasprit Bumrah खास 'शतक' के करीब, पहली बार करेंगे ये कारनामा