Hardik Pandya: मेलबर्न टी20 हार के बीच टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से उबरकर जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।
कब होगी हार्दिक पांड्या की वापसी? मेलबर्न टी20 हार के बीच स्टार ऑलराउंडर को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हुए खुश
 
																		Table of Contents
Hardik Pandya comeback from injury: मेलबर्न टी20 हार के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब चोट से उबरने के बाद वापसी के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 हारने के बाद जब फैंस निराश थे, तभी पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह इस वक्त बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने दी Hardik Pandya पर अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब काफी हद तक फिट हैं। वह यूएई में खेले गए टी20 एशिया कप के दौरान लगी क्वाड्रिसेप्स चोट से पूरी तरह उबर रहे हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, “ब्रेक के बाद हार्दिक ने 21 नवंबर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया है। वह एक महीने तक यहां रहेंगे और अपने जिम सेशन शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान एक्शन में लौटेंगे।”

एशिया कप में लगी थी चोट
पांड्या (Hardik Pandya) को यह चोट एशिया कप के सुपर-फोर मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ लगी थी। उन्होंने उस मैच में 2 (3) रन बनाए और गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया था। लेकिन मैच के दौरान उन्हें दिक्कत महसूस हुई और वे मैदान छोड़कर चले गए। इसके बाद वे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं खेले और मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर रहे।

टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ा
हार्दिक (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में भारत का टीम संयोजन प्रभावित हुआ है। बल्लेबाजी की गहराई बनाए रखने के लिए टीम ने कुलदीप यादव को शुरुआती दो वनडे में नहीं खिलाया, जिससे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी इस पर चिंता जताते हुए कहा था, “हार्दिक के चोटिल होने से टीम का संतुलन बदल गया है।
Read More Here: