Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया तो उनके फैंस और स्टार ऑलराउंडर का काफी निराशा हुई लेकिन पांड्या ने इसका मुंहतोड़ जवाब अपने बल्ले से दिया।
Hardik Pandya: 9 छक्के 19 गेंद... विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या के बल्ले ने उगली आग 250 के स्ट्राइक रेट से जड़ी फिफ्टी
Table of Contents
Hardik Pandya: भारत के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चंडीगढ़ के खिलाफ बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के करो या मरो वाले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। 8 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में, हार्दिक ने सिर्फ 31 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें नौ छक्के शामिल थे, जिससे उनकी टीम का रन रेट काफी ज्यादा बढ़ गया।
हार्दिक पांड्या को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया तो उनके फैंस और स्टार ऑलराउंडर का काफी निराशा हुई लेकिन पांड्या ने इसका मुंहतोड़ जवाब अपने बल्ले से दिया।
Hardik Pandya का तूफान
हार्दिक का तूफान विजय हजारे ट्रॉफी में थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी से तबाही मचा डाली है। पिछले मैच में हार्दिक ने आतिशी शतक से महफिल लूट ली थी। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में 133 रन की आतिशी पारी खेली थी।
🚨 HARDIK PANDYA SMASHED 75 RUNS FROM JUST 31 BALLS IN VIJAY HAZARE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2026
- 133(92) in first match
- 75(31) in second match
20 sixes & 11 fours in 2 matches in this season by Hardik. 🥶 pic.twitter.com/Tr5VAOqDnQ
Hardik Pandya ने ठोंकी फिफ्टी
अब चडीगढ़ के खिलाफ मैच में भी बड़ौदा की तरफ से हार्दिक ने हाहाकार मचा डाला। उन्होंने चौकों-छक्कों की बौछार की। महज 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी, लेकिन बदकिस्मती से शतक से चूक गए। हार्दिक ने महज 31 गेंद में 9 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 75 रन की पारी खेली।
🚨 19 BALL FIFTY BY HARDIK PANDYA WITH 6 SIXES IN THE VHT. 🚨 pic.twitter.com/XtidFj6MiY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026
BCCI ने पांड्या के लिए क्या सफाई दी?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ऐलान के वक्त ही हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी की वजह भी साफ कर दी थी। बीसीसीआई द्वारा बताया गया, 'हार्दिक पांड्या को BCCI COE ने एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं दी है, और ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है।'

NZ के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
18 जनवरी तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी। टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या खेलते नजर आ सकते हैं। फिलहाल हार्दिक शानदार फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी दमदार हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था।
VIDEO: उस्मान ख्वाजा को सिडनी में मिली यादगार विदाई, इंग्लैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर; पत्नी हुई भावुक