Hardik Pandya के लिए गर्लफ्रेंड मााहिका शर्मा ने रखा करवाचौथ व्रत? बर्थडे पर शेयर की बाथरूम की ऐसी फोटो, फैंस हुए हैरान

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma: आज हार्दिक पांड्या अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे से एक दिन पहले पांड्या अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Oct 2025, 09:49 AM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 10:06 AM

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हार्दिक पांड्या इस समय क्रिकेट से तो दूर चल रहे हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ एक बार फिर से सुर्खियों में है।

आज यानी 11 अक्टूबर को हार्दिक पांड्या अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे से एक दिन पहले 10 अक्टूबर को भारतीय रीति-रिवाज के हिसाब से करवाचौथ था। जिसमें पत्नियां या गर्लफ्रेंड अपने साथी के लिए व्रत रखती हैं और चांद को देखकर व्रत खोलती है। पांड्या के बर्थडे से एक दिन पहले माहिका शर्मा को उनके साथ स्पॉट किया गया था।

Hardik Pandya ने किया खुल्लम-खुल्ला इजहार

आपको बता दें कि फैशन मॉडल माहिका शर्मा के साथ इन दिनों हार्दिक पांड्या के रिलेशनशिप की बात हो रही है। पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद पहली बार किसी लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिससे उनके लिंक अप की खबरें चल रही है। माहिका शर्मा के साथ इंस्टा स्टोरी में दोनों समुद्र किनारे खड़े हैं और बेहद हॉट लग रहे हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर भी शेयर की। इन दोनों तस्वीर में हार्दिक और माहिका बेहद हॉट लग रहे हैं।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma
Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma
 Image 4439769
G28zI0ZWoAAIrRL

माहिका शर्मा ने रखा करवाचौथ व्रत?

माहिका शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चांद की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा 'मून इज आउट' (चांद निकल आया है)। माहिका शर्मा की ये तस्वीर देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं उन्होंने हार्दिक पांड्या के लिए व्रत तो नहीं रखा। अगली तस्वीर में उन्होंने हार्दिक पांड्या की तस्वीर शेयर की और बर्थडे क्राउन और केक की इमोजी शेयर करने के साथ उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अगली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है।

1
2

अगली तस्वीर में माहिका शर्मा ने बाथरूम का एक नजारा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एक बाथटब की तस्वीर शेयर की उसमें हैप्पी बर्थडे का स्टीकर लगा हुआ है। माहिका की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हंगामा मचाया हुआ है।

 Image 4477247
 Image 9082211

Hardik Pandya का नताशा स्टेनकोविक से तलाक

हार्दिक पांड्या अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ बेटे अगस्त्य की कोपैरेंटिग का जिम्मा संभाल रहे हैं। नताशा और पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करत हुए 2024 में अपने तलाक का एलान किया था। जिसमें उन्होंने बच्चे के पालन-पोषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किया था। हालांकि, हार्दिक और माहिका में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में उनके एयरपोर्ट वाले वीडियो और इन तस्वीरों ने फैंस के मन में नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More: कौन है माहिका शर्मा जो हार्दिक पांड्या को कर रही है डेट! देखें खूबसूरत तस्वीरें

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या से ज्यादा अमीर हैं उनकी नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा? इस काम से करती हैं बंपर कमाई

'उसको लगना नहीं चाहिए...' जिगरी दोस्त रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने पूर्व कोच, दिल जीत लेगा ये वायरल VIDEO