'Tik-Tok के लिए हार्दिक भाई की तैयारी...' Hardik Pandya को नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, एशिया कप से पहले फैंस ने कर डाला ट्रोल

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई के लिए उड़ान भर ली है। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Sep 2025, 01:54 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 02:12 PM

Hardik Pandya: एशिया कप को शुरू होने में अब गिनती के दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियों, जिनको एशिया कप के लिए चुना गया है उन्होंने 4 सितंबर को दुबई के लिए उड़ान भर ली है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब भारत से उड़ान भरी और उनका जो एयरपोर्ट पर लुक था, उसने सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूटी। इस दौरान हार्दिक ब्लैक कलर का आउटफिट पहने नजर आए और उनके हाथ में एक बैग था जिसकी कीमत लगभग 3 लाख से ऊपर बताई जा रही है।

Hardik Pandya

Hardik Pandya का न्यू लुक हुआ वायरल

लेकिन हार्दिक पांड्या ने दुबई पहुंचने के बाद से इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर पोस्ट की। जिसमें उनका एकदम अलग ही लुक नजर आ रहा था। ये लुक इतना नया था कि तस्वीर में उनको पहचानना मुश्किल हो रहा था। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर ने बालों पर सैंडी ब्लॉन्ड कलर करवाया। जिसे देखकर कुछ यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स इसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

हार्दिक पांड्या हुए ट्रोल

कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के इस नए लुक को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, Tik-Tok वापस आने वाला है जिसके लिए हार्दिक भाई ने तैयारी कर ली है। कुछ यूजर्स उन्हें 'छप्परी' बोल रहे हैं तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि पांड्या के लुक को देखकर पाकिस्तान में डर का माहौल है।

12
11

7289489w74
एशिया कप की तैयारी

अब अगर बात करें एशिया कप की तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना अभियान 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ शुरू करेगी। वहीं 14 सितंबर को भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी यानी पाकिस्तान के खिलाफ है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलेगी। विराट-रोहित के बिना लंबे समय बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ उतरने वाली है। अब देखना है कि भारतीय टीम इस मैच में कैसा परफॉर्म करेगी।

Read More: एशिया कप 2025 के लिए दुबई रवाना हुई सूर्या ब्रिगेड, कोच-कप्तान और हार्दिक की आई तस्वीर

Hardik Pandya Bag: एशिया कप के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे हार्दिक पांड्या, हाथ में दिखा 3 लाख रुपये का बैग?

एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का 'नया लुक' बना इंटरनेट सेंसेशन, फेड हेयरकट से लूटी महफिल!

Follow Us Google News