Hardik Pandya: किस सीरीज में होगी वापसी? हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

Hardik Pandya: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एशिया कप से बाहर रहने के बाद अब वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।

iconPublished: 22 Oct 2025, 05:09 PM
iconUpdated: 22 Oct 2025, 05:29 PM

Hardik Pandya fitness update: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एशिया कप 2025 फाइनल से पहले बाएं पैर की क्वाड्रिसेप्स इंजरी झेलने वाले हार्दिक पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। चोट के चलते वे न सिर्फ एशिया कप फाइनल से बाहर रहे, बल्कि मौजूदा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी शामिल नहीं हो पाए।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही साफ किया था कि हार्दिक (Hardik Pandya) अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा था, हार्दिक एशिया कप फाइनल से पहले लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह अगले हफ्ते सेंटरऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब शुरू करेंगे, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

IND vs SA सीरीज में दिख सकते हैं Hardik Pandya

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 14 अक्टूबर को बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में पहुंचे थे, जहां वे रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उम्मीद है कि चार हफ्ते का यह रिहैब पूरा करने के बाद वे दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। अच्छी खबर यह है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी है। मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रख रही है क्योंकि वह टीम इंडिया के सबसे अहम व्हाइट-बॉल ऑलराउंडर हैं।

IMG 1025

त्योहार के बाद फिर रिहैब पर लौटे Hardik Pandya

दिवाली के मौके पर हार्दिक (Hardik Pandya) कुछ दिनों के लिए घर पर रहे और इस दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब वह 22 अक्टूबर को फिर से CoE में रिपोर्ट करेंगे और अपनी फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। बीसीसीआई चाहती है कि हार्दिक को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी धीरे-धीरे कराई जाए ताकि किसी तरह की दोबारा चोट का खतरा न रहे।

IND vs SA व्हाइट-बॉल सीरीज शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्हाइट-बॉल सीरीज का आगाज 30 नवंबर को रांची में पहले वनडे से होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को कटक से होगी, जबकि बाकी मुकाबले 11 दिसंबर को नागपुर, 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और आखिरी टी20 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा।

Read more: India vs Australia 2nd ODI: एडिलेड में बढ़ेगी गिल एंड कंपनी की मुश्किलें, ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई 3 स्टार क्रिकेटर्स की वापसी

सरफराज खान को इंडिया-ए में जगह ना मिलने के पीछे ऋषभ पंत का हाथ? सामने आई रिपोर्ट ने चौंकाया

Virat Kohli, Adelaide Oval: एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? क्या फिर 'जीरो' पर आउट होकर फैंस को करेंगे निराश?