बुमराह और पांड्या के खिलाफ बाउंड्री लगाकर खुश हो रहा था पाकिस्तानी बल्लेबाजी, हार्दिक ने बुना ऐसा जाल; मुंह लटकाकर पवेलियन लौटे फखर जमान

IND vs PAK: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में जो पाकिस्तानी बल्लेबाज बुमराह और हार्दिक को बाउंड्री लगाकर खुश हो रहा था, उसे हार्दिक पांड्या ने तुरंत आउट कर बदला ले लिया।

iconPublished: 21 Sep 2025, 08:42 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 08:55 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दुबई स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने आक्रामक शुरुआत करने की कोशिश की, जहां फखर जमान ने ताबड़तोड़ रन बनाए।

हालांकि, हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई और फखर जमान को पवेलियन भेज दिया। इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या लगातार भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए आए है।

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को किया आउट

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या तीसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने खतरनाक दिख रहे फखर जमान को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली, जिस पर जमान के बल्ले का किनारा लग गया और विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार कैच लपक लिया। इस तरह टीम इंडिया को पहला विकेट मिला।

IND vs PAK: पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत

इस मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने पॉवरप्ले में अच्छी शुरुआत करते हुए 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं और बड़े स्कोर की ओर बढ़ना चाहते हैं। भारतीय गेंदबाज जल्दी विकेट चटका वापसी करना चाहेंगे।

India and Pakistan: on different paths, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

IND vs PAK: मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

IND vs PAK: मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Follow Us Google News