IND vs SA 1st T20, Hardik Pandya vs David Miller: मैच के बाद हार्दिक पांड्या का एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्या है ये रिकॉर्ड?
दुनिया के सामने शेर, Hardik Pandya के आगे ढेर; इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का शिकार करना हार्दिक का है शौक
Table of Contents
IND vs SA 1st T20, Hardik Pandya vs David Miller: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले का नतीजा टीम इंडिया के हक में रहा। भारत ने न सिर्फ साउथ अफ्रीका को 101 रनों से बड़ी हार दी बल्कि सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली।
इस मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार पारी खेलकर कमबैक किया। इस दौरान हार्दिक पांड्या का एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्या है ये रिकॉर्ड?
Hardik Pandya की दमदार कमैबक
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके एवं 4 छक्के जड़े। इसी के दम पर टीम इंडिया 175 रन का बड़ा स्कोर बना पाई। जवाब में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।

हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर डाले और 16 रन देकर डेविड मिलर का अहम विकेट अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 101 रन से मैच जीता और हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
Hardik Pandya का खास रिकॉर्ड
डेविड मिलर का शिकार करना हार्दिक पांड्या को काफी पसंद है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भी हमने देखा था कि हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को पवेलियन रवाना किया था। अब पांड्या का डेविड मिलर के खिलाफ टी20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जो जो दुनिया के किसी और गेंदबाज के नाम नहीं।
𝗠𝗶𝗹𝗹𝗲𝗿 𝘃𝘀 𝗛𝗮𝗿𝗱𝗶𝗸 𝗶𝗻 𝗧𝟮𝟬𝘀
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 9, 2025
Runs: 70
Balls: 55
Dismissals: 8
Avg: 8.75
SR: 127.27
𝗡𝗼 𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗯𝗼𝘄𝗹𝗲𝗿 𝗵𝗮𝘀 𝗱𝗶𝘀𝗺𝗶𝘀𝘀𝗲𝗱 𝗠𝗶𝗹𝗹𝗲𝗿 𝗺𝗼𝗿𝗲 𝘁𝗵𝗮𝗻 𝟰 𝘁𝗶𝗺𝗲𝘀 𝗶𝗻 𝗮 𝟱𝟯𝟴-𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗼𝗻𝗴 𝗧𝟮𝟬 𝗰𝗮𝗿𝗲𝗲𝗿.#INDvsSA… pic.twitter.com/mmHApWA4zF
डेविड मिलर का शिकार करना पांड्या को पसंद
हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में अभी तक डेविड मिलर का 8 बार शिकार किया यानी डेविड मिलर को 8 बार पवेलियन भेजा है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। पिछले 538 टी20 मैच में मिलर को कोई गेंदबाज सिर्फ 4 बार ही पवेलियन भेज पाया है। जबकि पांड्या ने ये कारनामा 8 बार करके दिखाया है। यानी दुनिया के सामने जो खिलाड़ी शेर बनता है वो हार्दिक पांड्या के सामने ढेर हो जाता है।