हार्दिक पांड्या का कमबैक, शुभमन गिल पर सस्पेंस... साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा स्क्वॉड रिलीज?

IND vs SA T20I Series: ये टी20 सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं। ऐसे में टीम चयन पर सभी का फोकस होगा क्योंकि ऐसे ही खिलाड़ियों को इसमें चुना जाएगा, जिन्हें टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी शामिल करने पर विचार करेगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Dec 2025, 10:34 AM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 10:45 AM

IND vs SA T20I Series, T20 World Cup 2026: एक ओर जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर इंडियन फैंस इस बात को जानने के लिए परेशान है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंडियन स्क्वॉड की घोषणा कब होगी?

तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) के बाद से भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज 9 दिसंबर से होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखेगी लेकिन स्क्वॉड क्या होगा और कब रिलीज होगा? आइए इसपर एक नजर डालते हैं-

T20 World Cup 2026 पर होगा सिलेक्टर्स का फोकस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंडियन स्क्वॉड की घोषणा आज यानी 3 दिसंबर को हो सकती है। ये टी20 सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं। ऐसे में टीम चयन पर सभी का फोकस होगा क्योंकि ऐसे ही खिलाड़ियों को इसमें चुना जाएगा, जिन्हें टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी शामिल करने पर विचार करेगी।

IND vs SA: पांड्या की वापसी, नीतीशे रेड्डी का पत्ता कटा

तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। हार्दिक को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह दो महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन बुधवार को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैच खेला और बल्ले से दम भी दिखाया। ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका टीम में सिलेक्शन किया जा सकता है। वहीं, हार्दिक की वापसी का मतलब साफ है कि नीतीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो सकते हैं।

Image

IND vs SA: शुभमन गिल की वापसी पर सस्पेंस!

गिल की फिटनेस को लेकर अभी भी स्पष्टता नहीं है, क्योंकि उन्हें कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। अगर वो फिट होते हैं, तो वह निश्चित रूप से खेलेंगे, और अगर नहीं, तो यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा। इसका ये भी मतलब है कि दूसरे मामले में संजू सैमसन को फिर से ओपनिंग करते देखा जा सकता है।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

Read More: IND vs SA: 10 साल की बादशाहत को कायम रखना चाहेगा भारत, रायपुर वनडे में होगा बड़ा इम्तेहान

सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुसा फैन, गुस्साने के बजाय हार्दिक पांड्या ने साथ में ली सेल्फी; VIDEO वायरल

DDCA ने विराट कोहली को लेकर खत्म की सारी अटकलें, विजय हजारे ट्रॉफी पर दिया बड़ा अपडेट