Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले में ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो अब तक कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका।
Hardik Pandya से रहम की भीख मांगता दिखा पाकिस्तान, बॉलिंग-फील्डिंग से बरपाया कहर; ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Hardik Pandya Record IND vs PAK: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पहली लीगल डिलिवरी पर विरोधी टीम के ओपनर सैम अयूब को गोल्डन डक पर ही पवेलियन भेज दिया था। इस विकेट के साथ हार्दिक ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अब तक कोई भी दूसरा भारतीय नहीं कर सका।
मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की जगह हार्दिक पांड्या को पहले ओवर की जिम्मेदारी सौंपी। हार्दिक ने पहली गेंद वाइड फेंकी। फिर पहली लीगल डिलिवरी पर उन्होंने सैम अयूब को पवेलियन भेज दिया।
Hardik Pandya का महारिकॉर्ड
दरअसल, इंडिया-पाकिस्तान के टी20 मुकाबले में हार्दिक पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने पहली गेंद पर ही विकेट लेने का कमाल किया। इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी या गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया।

दूसरे ओवर में बुमराह ने किया कमाल
पहले ओवर में हार्दिक ने पाकिस्तान का एक विकेट झटका। फिर पारी का अगला यानी दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस को आउट कर विरोधी टीम को दूसरा झटका दिया। इस तरह पाकिस्तान ने सिर्फ 06 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

पाकिस्तान ने बनाए 127 रन
पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन स्कोर किए। इसके अलावा नौवें पायदान पर उतरे शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 33* रन स्कोर किए।
इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। बताते चलें पाकिस्तान की पारी में कुल 11 बल्लेबाज बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे, जिसमें कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।