Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय टीम फिटनेस के मोर्चे पर बड़े संकट से जूझ रही है। टीम के दो अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं।
एशिया कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर उठे सवाल, हार्दिक पांड्या पहुंचे NCA

Hardik Pandya at NCA: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इन दिनों कई खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस आकलन से गुजर रहे हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इनमें शामिल हो गए हैं। इस बीच, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर भी एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है।
इस फिटनेस टेस्ट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 टीम के कप्तान हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं थीं।
एनसीए में होगा Hardik Pandya का फिटनेस टेस्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का फिटनेस टेस्ट 11 और 12 अगस्त को एनसीए में होगा। पांड्या आईपीएल 2025 के बाद से आराम पर थे, लेकिन उन्होंने एक महीने पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। रविवार, 10 अगस्त को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एनसीए जाने की जानकारी दी और लिखा, "एनसीए की एक छोटी सी ट्रिप"। हार्दिक (Hardik Pandya) की फिटनेस टीम के लिए अहम मानी जा रही है क्योंकि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन लाते हैं।

सूर्यकुमार यादव की फिटनेस रिपोर्ट
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जून में हुए स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के बाद वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वह पिछले हफ्ते एनसीए भी पहुंच गए थे, लेकिन पूरी तरह से फिट होने में उन्हें कम से कम एक हफ्ता और लगेगा। फिलहाल, फिजियो और मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी रिकवरी प्रक्रिया चल रही है।
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह नेट्स में दौड़ते, एक्सरसाइज करते और बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था, "जो मुझे पसंद है उसे करने के लिए वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता।"
View this post on Instagram
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20 से 26 सितंबर: सुपर फोर मैच
- 28 सितंबर: फाइनल मैच
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल