IND vs SA: भारतीय क्रिकेट स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय
Hardik Pandya 100 T20I Wickets: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने करियर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पांड्या ने टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।
ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
हार्दिक ने स्टब्स को आउट करके अपना 100वां विकेट लिया
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ये रिकॉर्ड अपने 123वें मैच में बनाया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करके साउथ अफ्रीका को 30/4 के स्कोर पर दबाव में डाल दिया। 6.6वें ओवर में, स्टब्स ने हार्दिक की ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ-ए-लेंथ गेंद पर खराब शॉट खेला, और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने बाहरी किनारे पर कैच ले लिया। ये विकेट पांड्या के टी20I करियर का 100वां विकेट साबित हुआ।
Milestone Moment!
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
That moment when Hardik Pandya became only the third #TeamIndia cricketer (in Men's cricket) to scalp 100 T20I wickets 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XYDxMvrEPz
टी20 में Hardik Pandya बने तीसरे भारतीय
हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाम को हासिल करने में वो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ शामिल हो गए हैं। अर्शदीप सिंह ने 71 मैचों में 8.35 की इकॉनमी रेट से 109 विकेट लिए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 82 मैचों में 6.42 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। ये सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 में 100 विकेट लिए हैं।
पांड्या इन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल
दिलचस्प बात ये है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इस खास क्लब में पाकिस्तान के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और भारत के वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन