Harbhajan Singh: कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने तीखा हमला बोला।
'टेस्ट क्रिकेट बर्बाद कर दिया, RIP...' कोलकाता टेस्ट हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, कह डाली बड़ी बात
Indian Test Team ruining: कोलकाता टेस्ट में मिली 30 रनों की करारी हार के बाद भारतीय टीम और खासकर हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति, पिच और चयन—तीनों पर सवाल उठने लगे हैं।
लेकिन सबसे तीखा हमला किया भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने, जिन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि इस तरह की पिचों ने 'टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया'। हरभजन सिंह ने अपने बयान में साफ शब्दों में कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच टेस्ट मैच के लायक ही नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर के कहने पर ऐसी स्पिन-फ्रेंडली पिच तैयार की गई, जो न सिर्फ खेल की गुणवत्ता को प्रभावित करती है बल्कि खिलाड़ियों के विकास में भी बाधा डालती है।
Harbhajan Singh का बड़ा बयान
हरभजन (Harbhajan Singh) जो इसी ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे, अपने यूट्यूब चैनल पर इस पिच को लेकर बेहद नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा, "उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह तबाह कर दिया... टेस्ट क्रिकेट की आत्मा को शांति मिले।"

पूर्व ऑफ स्पिनर ने आरोप लगाया कि गंभीर के निर्देशों पर पिछले कई वर्षों से ऐसी पिचें तैयार की जा रही हैं, जो न तो बैलेंस्ड हैं और न ही खेल को आगे बढ़ाने वाली। हरभजन के अनुसार, लोग इस मुद्दे पर इसलिए बात नहीं करते क्योंकि टीम कभी-कभी जीत जाती है।
Harbhajan Singh ने बताया गलत तरीका
हरभजन (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि खराब पिचें कोई आज की समस्या नहीं हैं, बल्कि कई सालों से यह सिलसिला चल रहा है। उन्होंने कहा,"ये सालों से चल रहा है... ये खेलने का गलत तरीका है।" उनके अनुसार, ऐसी पिचों पर मिलने वाली जीतें केवल दिखावा हैं और इनसे भारतीय बल्लेबाजों का कोई विकास नहीं हो रहा।
Read More: अय्यर से पथिराना तक, किस-किस की IPL Auction में चमकेगी किस्मत?
IPL Auction में इन 5 खूंखार बैटर्स पर लगेगी बड़ी बोली, एक ने तो आईपीएल इतिहास में जड़े हैं 223 छक्के