T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर हरभजन ने सेलेक्टर्स को दी रेटिंग, गिल को बाहर करने के बाद टीम कॉम्बिनेशन पर दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही जहां फैंस के बीच बहस छिड़ी है, वहीं पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चयनकर्ताओं की पीठ थपथपाई है।

iconPublished: 20 Dec 2025, 07:47 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 07:51 PM

Harbhajan Singh on T20 World Cup 2026 India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयन ने देशभर में चर्चा तेज कर दी है। शुभमन गिल जैसे बड़े नाम का टीम से बाहर होना और ईशान किशन की वापसी कई फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा।

पूर्व इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अब सिलेक्शन प्रोसेस पर कमेंट किया है, और सिलेक्टर्स के लिए अपना फीडबैक और इवैल्यूएशन दिया है। बता दें 20 दिसंबर को, BCCI ने 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 मेंबर वाली भारतीय टीम की घोषणा की।

हरभजन ने सेलेक्टर्स को दी रेटिंग

हरभजन सिंह ने जियोस्टार के शो पर बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय टीम का चयन करना आसान काम नहीं होता। हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा, "मैं चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मैनेजमेंट को 10 में से 10 नंबर देता हूं। शुभमन गिल को टीम से बाहर रखना आसान फैसला नहीं रहा होगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टी20 क्रिकेट में उनका भविष्य खत्म हो गया है। इस बार टीम कॉम्बिनेशन सबसे अहम था और उसी आधार पर फैसले लिए गए।"

Harbhajan Singh

ईशान-रिंकू की वापसी पर हरभजन का बयान

ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खासे खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि ईशान किशन इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और टीम को टॉप ऑर्डर में एक ऐसे पावर हिटर की जरूरत थी, जो जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी कर सके। हरभजन के मुताबिक, गिल के बाहर होने के बाद ईशान इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं। वहीं, रिंकू सिंह को उन्होंने टीम का अहम हिस्सा बताया और कहा कि एक फिनिशर के तौर पर रिंकू की मौजूदगी भारत को मैच जिताने की ताकत देती है।

टीम कॉम्बिनेशन पर Harbhajan Singh का बयान

हरभजन सिंह ने ये भी स्पष्ट किया कि जितेश शर्मा को टीम में जगह क्यों नहीं मिल पाई। भज्जी के अनुसार, टीम के पास पहले से ही नंबर सात और आठ के लिए पर्याप्त बल्लेबाजी विकल्प मौजूद हैं, इसलिए संतुलन बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया।

अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाए जाने पर भी हरभजन सिंह ने खुशी जताई। उन्होंने इसे "बेहद समझदारी भरा फैसला" करार दिया और कहा कि अक्षर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को संतुलन देते हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?