Trophy Controversy: एशिया कप 2025 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इससे जुड़ा विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अब एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर मोहसिन नकवी पर हमला बोला है।
'वो इतने बड़े नहीं...' मोहसिन नकवी के ड्रामा पर भज्जी का अटैक, एशिया कप ट्रॉफी पर दिया दो टूक बयान

Harbhajan Singh on Mohsin Naqvi: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 जीत लिया, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी के ट्रॉफी न देने के अड़ियल रुख पर भड़के हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। भारत इसे 5 विकेट से जीतने में कामयाब रहा था। लेकिन टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के जश्न मनाती नजर आई।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब फाइनल जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अवॉर्ड सेरेमनी में मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। टीम इंडिया का रुख साफ था कि वह ऐसे देश के मंत्री से पुरस्कार नहीं लेगी जो भारत के खिलाफ खुले तौर पर दुश्मनी रखता है। इस बहिष्कार से नाराज नकवी ट्रॉफी अपने साथ होटल ले गए। बाद में एसीसी की मीटिंग में उन्होंने ट्रॉफी भारत को देने से भी मना कर दिया और कहा कि भारतीय टीम इसे दुबई स्थित एसीसी दफ्तर से ले सकती है।
Mohsin Naqvi’s drama after India refused to take the trophy from him embarrassed, he ran off the field. 🤡😂 #INDvPAK pic.twitter.com/ithdlkjxQP
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
Look how they are running away with the Asia Cup trophy on Mohsin Naqvi’s instructions.🤡😭
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
Trophy chor 🤡 pic.twitter.com/heAVC2vkhQ
मोहसिन नकवी के ड्रामा पर Harbhajan Singh का अटैक
मोहसिन नकवी के इस अड़ियल और राजनीति से प्रेरित रवैया पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का गुस्सा फूट पड़ा। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि नकवी के ट्रॉफी रोक लेने से जीत का महत्व कम नहीं होगा। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने फाइनल सहित पाकिस्तान को तीन बार हराकर यह खिताब जीता है।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दो टूक कहा, "मुझे नहीं लगता कि मोहसिन नकवी या कोई और इतना बड़ा है कि वह तय कर सके कि ट्रॉफी किसे दी जानी चाहिए। हमने यह खिताब जीता है, और ट्रॉफी आज नहीं तो कल हमारे पास जरूर आएगी। इसे रोकने का क्या फायदा?"`
एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच
एशिया कप 2025 में भारत ने कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए सभी 7 मैच जीते और पाकिस्तान को तीन बार हराया, ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से, सुपर-4 में 6 विकेट से और फाइनल में 5 विकेट से। खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही मैदान पर जश्न मनाया और फोटोशूट किया, जो फैंस के लिए यादगार पल बन गया।
Read More Here: